आबकारी विभाग ने नष्ट की 30 लाख रुपए की शराब

-शराब तस्करों के खिलाफ जंग तेज, लाइसेंसी दुकानों का औचक निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा। जनपद में अवैध शराब के कारोबार रोकने के लिए आबकारी विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ जंग तेज कर दी है। शराब की दुकानों, होटलों, ढाबा, गांव, कस्बा, नदी के किनारों के साथ अब दिल्ली से सटी सीमाओं पर अपना जाल बिछाना शुरु कर दिया है। तस्कर बाहरी राज्यों से शराब तस्करी करने के लिए रोज नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। आबकारी विभाग को गच्चा देने के लिए तस्कर कभी लग्जरी कार तो कभी बाइक का प्रयोग कर तस्करी का कारोबार करते है। लेकिन अब आबकारी विभाग ने दिल्ली व अन्य राज्यों की शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त रुख्त अपना लिया है।

शराब तस्करों पर शिकंजा कसने और उनके अंदर डर पैदा करने के लिए कार्रवाई में बदलाव किया है। इसी बीच शराब माफिया नए साल की पार्टी में शराब खपाने की योजना भी बना रहे है। जिसके चलते आबकारी विभाग की पूरी टीम शराब तस्करों के संबधित ठिकानों दबिश एवं चेकिंग कर रही है। अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण व परिवहन को लेकर पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमों जहां लाइसेंसी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया तो वहीं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी गई। इस दौरान कोर्ट के आदेश पर बरामद अवैध शराब को नष्ट किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देश पर शुक्रवार रात दादरी उपजिलाधिकारी आलोक गुप्ता के साथ आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह क्षेत्र-7 ने थाना दादरी और बादलपुर में संचालित देशी, विदेशी और बीयर के दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संचित स्टॉक और उसपर लगे बार कोड और क्यू आर कोड की सघनता से जांच की गई। साथ ही थाना बादलपुर में सहायक पुलिस आयुक्त सेंट्रल नोएडा 2 अरविंद कुमार और थाना प्रभारी रविद्र कुमार के साथ विगत कई वर्षों में आबकारी और पुलिस के द्वारा जब्त की गई 5700 बल्क लीटर अवैध शराब को न्यायालय के आदेश पर नष्ट कराया गया। उक्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए है।


वहीं उपजिलाधिकारी कोमल पंवार, सहायक पुलिस आयुक्त फेज-3 अमित कुमार व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 की संयुक्त टीम द्वारा बसई , मामूरा, स्थित देशी विदेशी बीयर की दुकानों प्रीमियम रिटेल शॉप-38, सेक्टर 63 व बार अनुज्ञापन द फ्लाइंग डचमैन का संघन निरीक्षण किया गया एवं बार कोड़ व क्यूआर कोड़ का मिलान किया गया। उपजिलाधिकारी उमेश कुमार निगम, सहायक पुलिस आयुक्त धर्मेंद्र सिंह और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 चन्द्र शेखर सिंह की संयुक्त टीम द्वारा थाना बीटा-2 के अंतर्गत आने वाले जगत फॉर्म एवं अल्फा क्षेत्र मे स्थित देसी विदेशी और बीयर की दुकानों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संचित स्टॉक और उस पर लगे बार कोड और क्यूआर कोड की संघनता से जांच की गई, साथ ही साथ ओवररेटिंग की गोपनीय जांच की गई।