किसानों ने सीईओ और एसीईओ से मुलाकात की

ग्रेटर नोएडा। साकीपुर गांव के कुछ किसानों ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मुलाकात की। इस दरम्यान गांव में मैरिज होम (बारातघर), पुस्तकालय और खेल मैदान विकसित किए जाने की अपील की गई। प्राधिकरण अधिकारियों ने उन्हें उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया। दीपक कुमार भाटी के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप से मुलाकात की। किसानों ने साकीपुर गांव में मैरिज होम बारातघर, पुस्तकालय, खेल मैदान और रसूलपुर रॉय के 4 प्रतिशत भूखंडों के आवंटन की मांग की। कहा गया कि साकीपुर/रसूलपुर गांव की भूमि का 2003 में अधिग्रहण किया गया था, मगर प्रभावित नागरिकों को आज तक बारातघर, खेल मैदान और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाई हैं। जबकि प्राधिकरण ने भूमि अधिग्रहण के समय किसानों से वादा किया था कि गांव का विकास सेक्टरों की तर्ज पर किया जाएगा। बढ़ती आबादी के कारण किसानों के सामने विवाह और सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन में परेशानी आ रही हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने कहा कि शीघ्र भूमि चिह्नित कर रसूलपुर के कृषकों को 4 प्रतिशत के भूखंड और साकीपुर में बारातघर एवं खेल मैदान का विकास कराने का प्रयास किया जाएगा।