आवंटित भूखंडों पर उद्योग शुरू कराने के लिए पहल

ग्रेटर नोएडा। भूमि आवंटित करा चुकीं कंपनियों से औद्योगिक इकाइयों का काम आरंभ कराने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण नई पहल करने जा रहा है। अब प्राधिकरण के अधिकरी प्रत्येक शनिवार को 20 उद्यमियों से मिलेंगे। जो उद्यमी भूमि आवंटित करा चुके हैं, उन्हें इकाई का निर्माण कर उत्पादन शुरू कराने के लिए कहा जाएगा। यदि उनकी कोई दिक्कत है तो उसे दूर किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण अपने क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों को शुरू कराने के लिए प्रयास करेगा। इसकी शुरूआत सेक्टर-32 से होगी। कंपनियों ने भूमि आवंटित करा ली, लेकिन अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। प्राधिकरण इन कंपनियों के साथ बैठक करेगा। प्राधिकरण अधिकारी प्रत्येक शनिवार को 20 उद्यमियों से मिलेंगे। पहले बड़े आवंटियों को बुलाया जाएगा। प्राधिकरण की तरफ से सीईओ, एसीईओ, ओएसडी, जीएम परियोजना आदि शामिल होंगे। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इस शनिवार से यह पहल शुरू हो जाएगी। इसमें उद्यमियों की समस्याओं को भी सुना जाएगा। उनका निराकरण भी किया जाएगा।