जेवर एयरपोर्ट : पानी की उपलब्धता के लिए सिंचाई विभाग ने कार्ययोजना बनाई

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के निर्माण का काम जोर-शोर पर चल रहा है। एयरपोर्ट परिसर में बुनियादी सुविधाओं के लिए भी प्रयास शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में सिंचाई विभाग को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिंचाई विभाग द्वारा जेवर एयरपोर्ट को प्रतिमाह 15 दिन पानी की आपूर्ति की जाएगी। अगले 15 दिन के लिए पानी का स्टोरेज करना होगा। चूंकि सिंचाई विभाग की तरफ से प्रत्येक माह 15 दिन किसानों को भी पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस सिलसिले में प्रदेश सरकार, वाईआईएपीएल व नियाल की महत्वपूर्ण बैठक में चर्चा की गई।

बैठक में सिंचाई विभाग ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट को वह प्रतिमाह 15 दिन पानी की आपूर्ति करा सकेगा।  वाईआईएपीएल के अधिकारियों को बताया गया कि अगले 15 दिन के लिए वह पानी को स्टोर करके रखें। क्योंकि सिंचाई विभाग 15 दिन किसानों को पानी की आपूर्ति करेगा। पानी स्टोर करने का इंतजाम वह खुद करें। इसके लिए वह तीन टैंक बनाएं। यह काम वाईआईएपीएल खुद करेगा। अगर बहुत जरूरत पड़े तो नलकूप से पानी ले सकते हैं।

सरकार ने वाईआईएपीएल से कहा कि वह वाटर मैनेजमेंट प्लान बनाकर प्रस्तुत करे। इस प्लान में संरक्षण, वाटर हार्वेस्टिंग आदि को शामिल किया जाए। एयरपोर्ट में निर्माण के बाद भी प्रतिदिन लगभग 3 एमएलडी पानी की जरूरत पड़ेगी। इसमें पेयजल, साफ-सफाई, विमानों के लिए पानी आदि शामिल है। बैठक में वाईआईएपीएल ने मांग की कि उसे मेगा इन्वेस्टमेंट के तहत सभी लाभ दिए जाएं। सरकार ने सभी तरह के लाभ उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है।