नोएडा एयरपोर्ट के शिलान्यास की घड़ी नजदीक

वाईआईएपीएल अफसरों ने भूमि का चिन्हांकन किया

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के शिलान्यास की घड़ी नजदीक आ रही है। इसके मद्देनजर आवश्यक तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी क्रम में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) के कुछ अफसर शुक्रवार को एयरपोर्ट साइट का दौरा करने पहुंचे। एयरपोर्ट की भूमि को चिन्हित करने का काम आरंभ हो गया है। मानचित्र और मौके की भूमि का मिलान हो रहा है ताकि चारदिवारी का काम आरंभ किया जा सके।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की दिशा में कवायद जारी है। जेवर एयरपोर्ट के लिए 6 गांवों की भूमि अधिग्रहित की गई है। इनमें रोही, परोही, बनबारीवास, किशोरपुर व रन्हेरा की 1334 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण का काम किया। प्रशासन से भूमि पर कब्जा मिलने के बाद यमुना प्राधिकरण ने इसकी फेंसिंग करा दी थी। भूमि पर अवैध कब्जा रोकने के लिये पूर्व सैनिक तैनात किए गए थे। पूर्व सैनिक जमीन की निगरानी करते रहे।

इसके अलावा जगह-जगह बोर्ड लगा दिए गए। बोर्ड में बताया गया कि यह एयरपोर्ट की भूमि है। इस पर कब्जा करना अवैध है। जो भी इस पर कब्जा करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वाईआईएपीएल के अफसरों ने शुक्रवार को मौके पर जाकर भूमि के चिन्हांकन का कार्य शुरू किया। मानचित्र व अधिग्रहित भूमि के खसरा संख्या का मिलान कर निशान लगाए गए। भूमि के कुछ खसरे मानचित्र में व मौके पर मेल नहीं खा रहे हैं। इस काम मे विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।