नोएडा एयरपोर्ट : ग्रेटर नोएडा टू जेवर तक फर्राटा भरेगी मेट्रो, 120 कि.मी. प्रति घंटे होगी रफ्तार

बनेंगे 7 स्टेशन, डीएमआरसी ने यीडा को सौंपी प्रारंभिक रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) को मेट्रो कनेक्टिविटी देने के लिए कवायद तेज हो गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस संबंध में प्रारंभिक रिपोर्ट यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) को सौंप दी है। इसके अलावा यमुना प्राधिकरण में प्रेजेंटेशन भी दिया गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में नॉलेज पार्क-2 (ग्रेटर नोएडा) से जेवर तक 7 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं। मेट्रो के जरिए यात्री ग्रेटर नोएडा से सीधे जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। नोएडा एयरपोर्ट की मेट्रो से कनेक्टिविटी के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट मेट्रो 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। यह ट्रैक एलिवटेड बनाया जाएगा। जनपद गौतमबुद्ध नगर का यह सबसे लंबा ट्रैक होगा। इसकी लंबाई 35.64 किलोमीटर होगी।

गौतमबुद्ध नगर में होगा सबसे लंबा ट्रैक
गौतमबुद्ध नगर में फिलहाल सबसे लंबा ट्रैक नोएडा-ग्रेनो मेट्रो का है। यह ट्रैक करीब 29.7 किलोमीटर का है। यमुना प्राधिकरण ने जेवर से ग्रेटर नोएडा तक एयरपोर्ट मेट्रो की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का जिम्मा दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) को सौंपा है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या शिवाजी स्टेडियम तक एयरपोर्ट मेट्रो को जोड़ने की फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने को भी कहा है। डीएमआरसी ने यमुना प्राधिकरण को प्रारंभिक रिपोर्ट दे दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-2 से जेवर एयरपोर्ट तक प्रस्तावि ट्रैक पर 7 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस रूट पर मेट्रो की गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी।

यमुना प्राधिकरण करेगा रिपोर्ट का अध्य्यन
डीएमआरसी ने जेवर एयरपोर्ट और आईजीआई को मेट्रो से जोड़ने के लिए भी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है। इसमें बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा से शिवाजी पार्क या नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जोड़ा जा सकता है। यह रूट करीब 38 किलोमीटर का होगा। डीएमआरसी ने इसके लिए 2 विकल्प देने की तैयारी की है। पहला ग्रेटर नोएडा से दिल्ली तक नया कॉरिडोर बनाया जाए, जिससे एयरपोर्ट मेट्रो का अलग ट्रैक बन सके। दूसरा ग्रेटर नोएडा से नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक ट्रैक का निर्माण किया जाए। विस्तृत रिपोर्ट में इसकी पूरी डिटेल देने के लिए डीएमआरसी ने कहा है। उधर, यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि ग्रेटर नोएडा से जेवर तक मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए डीएमआरसी ने प्रारंभिक रिपोर्ट दे दी है। रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।