नोएडा एयरपोर्ट : 24 करोड़ में शिफ्ट होगा नाला

यमुना प्राधिकरण और सिंचाई विभाग के बीच मंथन

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की राह में बाधाओं को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास चल रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए नालों को भी शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए मंथन आरंभ हो गया है। यमुना प्राधिकरण और सिंचाई विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में पथवाया नाला शिफ्ट करने पर चर्चा की गई। नाले के पानी का बहाव और क्षमता पर विचार-विमर्श किया गया। यह नाला हस्तांतरित करने में लगभग 24 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। नोएडा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट में आने वाली नहर व नालों को शिफ्ट किया जाएगा। पथवाया नाला इसकी जद में आ रहा है। प्रोजेक्ट की राह में नाले का करीब 6.4 किलोमीटर भाग पड़ रहा है। इसके मद्देनजर नाले को शिफ्ट किया जाना है। नाले की शिफ्टिंग पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता यमुना प्राधिकरण के ओएसडी एवं नोएडा एयरपोर्ट (जेवर) के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने की। बैठक में नाले के बहाव की दिशा तय की गई। साथ यह भी चर्चा हुई कि इस नाले में कितनी क्षमता तक पानी आ सकता है। इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट पर योजना में प्रयुक्त होने वाले पानी का बहाव किस तरह से तय किया जाए, ताकि यह पानी नाले में आ सके। इस नाले की शिफ्टिंग वर्क में करीब 24 करोड़ खर्च होंगे। यह पैसा सिंचाई विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त इस प्रोजेक्ट के चलते 14 तालाबों को भी शिफ्ट किया जाएगा।