नोएडा प्राधिकरण ने मुक्त कराई 51 करोड़ की भूमि

नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को सरकारी भूमि पर अवैध रूप से संचालित नर्सरी को ध्वस्त कर दिया। बरौला, सोरखा जाहिबाबाद और सलारपुर खादर में यह कार्रवाई की गई। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कब्जा मुक्त कराई गई भूमि की अनुमानित लागत करीब 51 करोड़ रुपये है। अधिकारियों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण की अर्जित व कब्जा प्राप्त भूमि पर जो भी कब्जा करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पिछले सप्ताह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के पास वाजिदपुर में अवैध रूप से संचालित नर्सरी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। भू-माफिया के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण निरंतर कार्रवाई कर रहा है।