बड़े बकाएदारों के भूखण्ड निरस्त करने की तैयारी में जुटा नोएडा विकास प्राधिकरण

नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बुधवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में औद्योगिक विभाग के बड़े बकाएदारों, ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों एवं औद्योगिक भूखंडों की प्रचलित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान नियोजन विभाग के स्तर पर औद्योगिक भूखंडों के मानचित्रों की स्वीकृति हेतु समय सीमा व्यतीत होने के पश्चात भी अधिकतर आवेदन लंबित पाए गए। इस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने रोष व्यक्त किया। साथ नियोजन विभाग को त्वरित रूप से निर्धारित समय के अंतर्गत आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन को लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर दोषियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए गए। औद्योगिक लेखा विभाग को अदेयता प्रमाण पत्र के आवेदनों के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। निवेश मित्र के जरिए प्राप्त होने वाले विभिन्न सेवाओं के आवेदनों के निर्धारित समयावधि के अंतर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। साथ आवेदनों पर आपत्ति दर्ज करते समय विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई। औद्योगिक भूखंडों के बड़े बकाएदारों के संबंध में भी समीक्षा की गई। उनसे शीघ्र बकाया धनराशि जमा कराने हेतु व्यक्तिगत रूप से दूरभाष पर संपर्क कर अवगत कराकर धनराशि जमा कराने के निर्देश दिए गए। जिन बड़े बकाएदारों द्वारा नोटिस निर्गत होने के पश्चात भी धनराशि जमा करने में रूचि नहीं ली जा रही है, उनके भूखंडों के निरस्तीकरण हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।