19 हजार भूखंड विकसित करने की प्लानिंग

किसानों को आवंटन करेगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा। किसानों को 6 प्रतिशत आबादी के भूखंड आवंटित करने को प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इसके मद्देनजर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण 19 हजार भूखंड विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है। अगले 7 माह के भीतर यह भूखंड विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा विशेष अभियान के तहत एक हजार भूखंडों का लीज प्लान तैयार कर लिया गया है। यह अभियान एक माह तक चला। जल्द इन भूखंडों का आवंटन किसानों को कर दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में आबादी के भूखंडों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसीईओ दीप चंद्र, जीएम परियोजना एके अरोड़ा, जीएम नियोजन मीना भार्गव आदि मौजूद रहे। अवगत कराया गया कि माह में विशेष अभियान चलाकर एक हजार भूखंड विकसित कर लीज प्लान तैयार कर लिया गया है। यह भूखंड ग्राम हैबतपुर, हल्दौना, तुगलपुर, तुस्याना, मायचा, रिठौरी, इटैहरा, जलपुरा, डाबरा आदि से जुड़े हैं। यह भूखंड किसानों को दिए जाएंगे। सीईओ भूषण ने बताया कि जून तक 16 हजार भूखंडों को विकसित कर उनके लीज प्लान तैयार किए जाएंगे। जुलाई में 800 से 1000, अगस्त में 800-1000, सितंबर में 800-1000 और अक्तूबर में 800-1000 तक भूखंड विकसित कर लीज प्लान तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद 6 प्रतिशत आबादी में आवंटित भूखंडों के सभी प्रकरण निस्तारित हो जाएंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी।