पीएम आवास योजना : 10 हजार फ्लैटों के लिए प्रयास

ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 10 हजार किफायती फ्लैट का निर्माण किया जाना है। इसमें निजी क्षेत्र की सहभागिता की कोशिशें प्रारंभ कर दी गई है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने किफायती फ्लैट के लिए डिमांड सर्वे हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक कंपनियां 17 मार्च तक आवेदन कर सकेंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना लाने की तैयारी हो रही है। प्राधिकरण इस योजना में निजी क्षेत्र की सहभागिता से 10 हजार किफायती आवास बनाएगा। इस मिशन को पूर्ण करने के लिए प्राधिकरण लाभार्थियों के चयन के लिए डिमांड सर्वे कराएगा। इसमें निजी क्षेत्र की सहभागिता के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन आवेदनों में डिमांड सर्वे हेतु कंपनी का चयन किया जाएगा। चयनित कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।