प्लास्टिक का सिंगल यूज न करने की दिलाई शपथ

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जन-स्वास्थ्य विभाग की टीम और फीडबैक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रेयान इंटरनेशनल स्कूल टेकजोन फोर ग्रेटर नोएडा में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, साबुन से हाथ साफ कर संचारी रोग व डेंगू से बचाव, माहवारी के दरम्यान स्वच्छता प्रबंधन के विषय में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को कूड़ा निस्तारण व प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया। प्लास्टिक का सिंगल यूज न करने के लिए उन्हें शपथ भी दिलाई गई। उधर, प्राथमिक विद्यालय रूपवास दादरी में भी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया। उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की बात बताई गई। इसके अलावा प्राधिकरण व फीडबैक फाउंडेशन ने भारत इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ईकोटेक-12 में भी स्वच्छता पर कार्यशाला कराई। कंपनी कर्मचारियों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया। साथ सिंगल यूज वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए शपथ दिलाई गई।