लंदन की तर्ज पर ग्रेटर नोएडा में दौड़ेगी पॉड टैक्सी

सुझावों के साथ यमुना प्राधिकरण को सौंपी गई डीपीआर

ग्रेटर नोएडा। लंदन की तर्ज पर जनपद गौतमबुद्ध नगर में पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए कवायद तेज हो गई है। अत्याधुनिक फिल्म सिटी से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच पॉड टैक्सी का संचालन होना है। निजी कंपनी ने फाइनल डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में डीपीआर समिट कर दी गई है। डीपीआर को जल्द यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद सरकार को प्र्रेषित कर दिया जाएगा। यीडा सिटी में पॉड टैक्सी को दौड़ाने के लिए जोर-शोर से प्रयास चल रहे हैं। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के मध्य पॉड टैक्सी का संचालन होगा। पॉड टैक्सी ड्राइवरलैस होगी। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर का जिम्मा इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कारपोरेशन लि. को सौंपा गया था। इस फर्म ने डीपीआर तैयार कर मंगलवार को यमुना प्राधिकरण को सौंप दी। जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी की दूरी लगभग 5.5 किलोमीटर है। डीपीआर में इसकी उपयोगिता बढ़ाने को आस-पास के आवासीय सेक्टरों में भी पॉड टैक्सी के ट्रैक ले जाने का सुझाव दिया गया है। डीपीआर के मुताबिक यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21, 28, 29, 32 व 33 के रास्ते जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के मध्य पॉड टैक्सी को दौड़ाने की प्लानिंग की गई है। प्रत्येक सेक्टर में पॉड टैक्सी का ठहराव तय किया गया है। इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कारपोरेशन लि. भारत सरकार की संस्था है। संस्था ने पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट की डीपीआर में पीपीपी मॉडल पर 3 सुझाव दिए हैं। इन सुझावों पर यीडा की बोर्ड बैठक में चर्चा की जाएगी। पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट पर अच्छा-खासा बजट खर्च होगा। इसके लिए उप्र सरकार को 862 करोड़ रुपए का वहन करना होगा। इस प्रोजेक्ट पर प्रति किलोमीटर 50 से 60 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है। फाइनल डीपीआर में 14 किमी के रूट पर लगभग 862 करोड़ रुपए व्यय किए जाने का अनुमान है। 2025 तक ग्रेटर नोएडा में पॉड टैक्सी का सपना पूरा हो जाएगा। लंदन की तर्ज पर यह प्रोजेक्ट अस्तित्व में आएगा। दरअसल फिल्म सिटी के निर्माण के बाद वहां बॉलीवुड से जुड़ी शख्सियतों का आवागमन तेज होगा। उप्र सरकार की मंशा है कि जेवर एयरपोर्ट से उतरने के बाद बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक एवं कलाकार सीधे पॉड टैक्सी का इस्तेमाल कर बगैर समय गंवाए सीधे फिल्म सिटी पहुंच सकें। इसके मद्देनजर पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट पर जोर दिया जा रहा है। आवासीय सेक्टरों से यह प्रोजेक्ट जुड़ने से वहां के नागरिकों को भी इसका भरपूर लाभ मिल पाएगा। उधर, यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह का कहना है कि डीपीआर को अगली बोर्ड बैठक में पेश किया जाएगा। बोर्ड से मंजूरी मिलने के उपरांत उप्र सरकार को भेज दिया जाएगा।