पार्किंग प्रस्ताव के खिलाफ जमकर हंगामा

पार्क में पार्किंग की तैयारी का पुरजोर विरोध

गाजियाबाद। हिंदी भवन लोहिया नगर में मंगलवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक आयोजित की गई। हिंदी भवन में बैठक के दरम्यान बाहर अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति के नेतृत्व में महिलाओं एवं पुरूषों ने जमकर हंगामा किया। डॉ. अम्बेडकर पार्क नवयुग मार्केट में नगर निगम द्वारा मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की तैयारी के विरोध में नागरिक वहां जुटे थे। इस प्रकरण में बोर्ड बैठक में भी कुछ पार्षदों ने हंगामा किया।

हिंदी भवन के बाहर हंगामा शांत कराने के लिए नगर निगम के सदन सचिव प्रमोद कुमार के अलावा पार्षद आनंद चौधरी, नरेश जाटव आदि पार्षद पहुंंचे। इन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। शासन को प्रस्ताव भेजे जाने का आश्वासन मिलने के बाद हंगामा शांत हो सका। अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति पहले से अम्बेडकर पार्क में धरना दे रही है। सदन में एक प्रस्ताव भी पास किया गया। इसमें कहा गया कि नगर निगम अम्बेडकर पार्क को पार्किंग के लिए नहीं उजाड़ पाएगा। पार्किंग दूसरे स्थान पर बनाई जाएगी। बावजूद इसके जन्मोत्सव समिति का धरना जारी रहा। हिंदी भवन पहुंचे जनमोत्सव समिति के सदस्यों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन की सूचना मिलने पर वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची। नगरायुक्त ने कहा कि मैं इस स्मार्ट सिटी का सीईओ भी हूं। पार्क में जो पार्किंग बनाने का विरोध हो रहा है, जन-भावनाओं को देखकर इससे शासन को अवगत कराया जाएगा। शासन को इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि दूसरी जगह पार्किंग का निर्माण किया जा सके। इसके लिए सदन की बैठक में महापौर और पार्षदों के बीच सहमति बनी कि शासन से पार्क में पार्किंग बनाने के लिए स्थल चयनित करने के लिए कहा है। इसलिए शहर में दूसरी जगह पार्किंग बनाने के लिए स्थल चयनित किया जाएगा। यह एनजीटी और हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी उल्लंघन है।