विरोध-प्रदर्शन : ताली बजाओ बिल्डर को जगाओ

फ्लैटों की रजिस्ट्री न होने पर फूटा रेजीडेंट्स का गुस्सा

ग्रेटर नोएडा। सुपरटेक इको विलेज-2 सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रेजीडेंट्स ने रविवार को बिल्डर के खिलाफ अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया। फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं होने के विरोध में रेजीडेंट्स ने सोसाइटी के मार्केटिंग आॅफिस के बाहर नारेबाजी की। इस दौरान ऑफिस में बैठकर ताली व थाली बजाकर विरोध प्रकट किया गया। 4 साल से रजिस्ट्री कराने की मांग हो रही है, मगर बिल्डर पर कोई असर नहीं पड़ा है। इको विलेज-2 सोसाइटी में करीब 2500 परिवार रहते हैं। इसमें से 500-600 खरीदारों की ही रजिस्ट्री हुई है। शेष बिना रजिस्ट्री के रह रहे हैं। रेजीडेंट्स ने बताया कि वह 4 साल से सोसाइटी में रह रहे हैं, मगर बिल्डर ने अभी तक फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं कराई है। पूरा चार्ज लेने के बाद भी सुविधा आधी-अधूरी दी जा रही है। सोसायटी में करीब 2 हजार फ्लैट की रजिस्ट्री अटकी पड़ी है। फ्लैट मालिक पिछले 4 साल से रजिस्ट्री कराने की मांग को लेकर बिल्डर के प्रबंधन, ग्रेटर नोएडा प्रधिकारण और यूपी रेरा के चक्कर लगा रहें हैं, मगर कोई सुनने को तैयार नहीं है। रजिस्ट्री न होने के विरोध में रविवार को रेजीडेंट्स ने ताली बजाओ बिल्डर को जगाओ नारे के साथ प्रदर्शन किया। 4 घंटे तक मार्केटिंग ऑफिस का काम बंद कराकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों में राजकुमार, अनुपम मिश्रा, संजीव सक्सेना, नागार्जुन, आशीष श्रीवास्तव, मनोज झा, सुनील, विनीता सिंह, ज्योति आदि शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने चेतवानी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर रजिस्ट्री की प्रकिया शुरू नहीं की गई तो फिर प्रदर्शन किया जाएगा। इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। नागरिकों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व डीएम कार्यालय का घेराव करने की भी चेतावनी दी है। नागरिकों ने एकजुट होकर फैसला लिया कि यदि सप्ताहभर में मांगों को पूरा नहीं किया गया तो इस बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।