जनपद में वरिष्ठ अधिकारियों ने लगवाई कोविड वैक्सीन

सीपी, डीएम और कोविड प्रभारी को लगाया गया टीका

ग्रेटर नोएडा। पुलिस-प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई। इनमें पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, जिलाधिकारी सुहास एल वाई, जनपद के कोविड प्रभारी एवं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण और अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) लव कुमार शामिल रहे। ऐसे में सभी को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि वैक्सीन लगवाने में किसी तरह का खतरा नहीं है। सभी लोग अपने शेडयूल में वैक्सीन जरूर लगवाएं। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) ग्रेटर नोएडा में आज वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया गया। संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता की निगरानी में यह अभियान चल रहा है। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, डीएम सुहास एल वाई, जनपद के कोविड प्रभारी एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण व अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) लव कुमार जिम्स पहुंचे। उन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने के बाद सभी अधिकारियों को वहां पर आधा घंटे तक निगरानी में रखा गया। डॉक्टरों ने यह समझने का प्रयास किया कि किसी को कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है। आधे घंटे बाद सभी अपने-अपने दफ्तर लौट गए। जनपद के कोविड प्रभारी नरेंद्र भूषण ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं है। उन्होंने वैक्सीन लगवाई है। देश की दोनों वैक्सीन को वैक्सीन व कोविशील्ड पूरी तरह सुरक्षित हैं। अभी फ्रंट लाइन कोविड वर्करों को वैक्सीन लगाई जा रही है। बारी-बारी से सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। जब आपका नंबर आए तो आप बेहिचक वैक्सीन लगवाने पहुंच जाएं। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद वह रोजाना की तरह काम कर रहे हैं।