यमुना प्राधिकरण में शैलेंद्र भाटिया देखेंगे जमीन का काम, सीईओ ने 2 ओएसडी के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने रूटीन प्रशासनिक कार्य के तहत दो अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। ओएसडी शैलेंद्र भाटिया को जमीन से संबंधित काम दिया गया है और ओएसडी शैलेंद्र सिंह कामर्शियल, इंस्टीट्यूशनल और सेक्टरों में डेवलपमेंट का कामकाज देखेंगे। सीईओ के नये कार्यादेश पर बुधवार से अमल शुरू हो गया।
यमुना प्राधिकरण में तेजी से विकास कार्य कराये जा रहे हैं और कई बड़ी परियोजनाओं पर काम चल रहा है। किसानों से संबंधित मामले भी काफी हैं।

ऐसे में प्राधिकरण का कामकाज त्वरित गति से हो इसको ध्यान में रखते हुए सीईओ ने प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र को लेकर कुछ फेरबदल किया है। नये आदेश के तहत ओएसडी शैलेंद्र भाटिया अब जमीन अधिग्रहण, 7 पर्सेंट आबादी के प्लॉट और धारा-10 के नोटिस समेत जमीन से संबंधित अन्य कार्यों को देखेंगे। पूर्व में आवंटित कार्य यथावत रहेगा। ओएसडी शैलेंद्र सिंह इंस्टिट्यूशनल, कमर्शियल, सेक्टर-18, सेक्टर-17 और सेक्टर-22डी विभाग के काम देखेंगे।