इंतजार समाप्त, मेडिकल डिवाइस पार्क योजना के लिए होगा ड्रा

ग्रेटर नोएडा। मेडिकल डिवाइस पार्क योजना में ड्रा का इंतजार के लिए घड़ियां समाप्त हो गई हैं। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा शुक्रवार को इस महत्वपूर्ण योजना का ड्रा कराया जाएगा। ड्रा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। ड्रा के उपरांत भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। उत्तर भारत का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में विकसित किया जाना है। इसके लिए काफी समय से प्रयास किए जा रहे हैं। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए यमुना प्राधिकरण बेहद गंभीर है।

 

 

योजना के तहत भूखंडों का आवंटन होना है। इसके लिए भूखंड योजना निकाली गई थी। भूखंड योजना का ड्रा शुक्रवार को यमुना प्राधिरकण के बोर्ड रूम में आयोजित किया जाएगा। ड्रा प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू कराई जाएगी। मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए 350 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है। पहले चरण में 136 भूखंडों की योजना निकाली गई है। योजना में एक हजार से लेकर चार हजार वर्ग मीटर तक के भूखंड हैं। इसमें 173 आवेदन आए थे। आवेदनों की जांच के लिए समिति गठित की गई थी। समिति ने 39 आवेदन सही पाए। निर्धारित शर्तों के मुताबिक मेडिकल उपकरण बनाने का लाइसेंस, दो साल से मेडिकल उपकरण बना रहे हो, दो साल से पहले जीएसटी पंजीकरण हो और योजना की चार श्रेणी के उपकरण बनाने वाले को भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

शर्तें पूरी नहीं करने पर 134 आवेदन निरस्त कर दिए गए। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि योजना का ड्रा शुक्रवार को सुबह 11 बजे से होगा। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। योजना में एक हजार वर्ग मीटर के 70 भूखंड हैं। जबकि आवेदन 11 आए हैं। इसी प्रकार 2100 वर्ग मीटर के 61 भूखंड के लिए 21 आवेदन मिले हैं। ऐसे में इन दोनों श्रेणी में सभी को भूखंड मिल जाएंगे। सभी को भूखंड नंबर आवंटित कर दिए जाएंगे। जबकि चार हजार वर्ग मीटर के पांच भूखंड के लिए 7 आवेदन आए हैं। इसमें ड्रा कराया जाएगा।