एनजीटी और एनपीसीएल के बीच पिस रहे हजारों उद्यमी आईआईए की नवगठित कार्यकारिणी ने समस्याओं को लेकर किया मंथन

आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर की नई कार्यकारिणी का गठन एनजीटी के नए फरमान पर भी उद्यमियों ने किया विचार-विमर्श। नई कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से जितेंद्र सिंह राणा को चेयरमैन चुना गया। इसके अलावा जेड रहमान, सरबजीत सिंह, मुकेश अग्रवाल व विपिन मिश्रा को वाइस चेयरमैन चुना गया। झंडा समारोह के दौरान पूर्व चेयरमैन विशारद गौतम ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी।

ग्रेटर नोएडा। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ग्रेटर नोएडा चैप्टर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। नए पदाधिकारियों ने जिम्मेदारी भी संभाल ली है। नई कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से जितेंद्र सिंह राणा को चेयरमैन चुना गया। इसके अलावा जेड रहमान, सरबजीत सिंह, मुकेश अग्रवाल व विपिन मिश्रा को वाइस चेयरमैन चुना गया। झंडा समारोह के दौरान पूर्व चेयरमैन विशारद गौतम ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि सदस्यों की मूलभूत समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता होगी।

लोगों को साथ जोड़कर संगठन को मजबूती दी जाएगी। उधर, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के नए आदेश ने उद्यमियों की परेशानी बढ़ा दी है। एनजीटी ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए जनरेटर संचालन के संबंध में नया नियम जारी किया है। इसके तहत 30 सितम्बर के बाद नई तकनीक का जनरेटर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। यह जनरेटर भी 24 घंटे में से सिर्फ 2 घंटे इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस मामले पर उद्यमियों ने चर्चा की। इस दौरान इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की। उद्यमियों का कहना है कि एनजीटी ने वायु प्रदूषण से निपटने को नया नियम बनाया है।

नए नियम के अंतर्गत 30 सितंबर के बाद फैक्ट्रियों में रेट्रो फिटिंग जनरेटर का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है। इस जनरेटर में 30 प्रतिशत डीजल और 70 प्रतिशत पीएनजी प्रयुक्त होती है। एनजीटी की डेडलाइन में ज्यादा समय नहीं बचा है। इसके बावजूद बाजार में अब तक नई तकनीक का जनरेटर नहीं आया है। इसके मद्देनजर उद्यमियों ने निर्धारित तिथि को आगे बढ़ाने की अपील की है।

उद्यमियों का कहना है कि गौतमबुद्ध नगर में बिजली संकट बढ़ रहा है। इन परिस्थितियों में यदि एनजीटी के नए नियम का पालन करना पड़ा तो कारोबार करना मुश्किला हो जाएगा। इस अवसर पर उद्यमी राजीव सूद, सर्वेश गुप्ता, एसपी शर्मा, अमित शर्मा, राकेश बंसल, प्रमोद गुप्ता, हिमांशु पांडे, शोएब अहमद, सरबजीत सिंह, विशारद गौतम के अलावा आईआईए के बीआर भाटी (डिविजनल चेयरमैन), राजीव सूद (सीईसी सदस्य), सर्वेश गुप्ता, अमित शर्मा, राकेश बंसल, जेड रहमान, प्रमोद गुप्ता, शिशूपम त्यागी व हिमांशु पांडे आदि मौजूद रहे।