ग्रामीणों की सुविधा का यमुना प्राधिकरण रख रहा विशेष ध्यान

जेवर बांगर टाउनशिप में एसटीपी और कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने की कवायद शुरू

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) से प्रभावित परिवारों की सुविधाओं को लेकर यमुना प्राधिकरण काफी सजग है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरूणवीर सिंह स्वयं जेवर बांगर में बसाई गई आरआर टाउनशिप पर पूरी नजर रख रहे हैं। ग्रामीणों को कोई असुविधा ना हो और उन्हें बेहतर आवास मिले। इसके लिए जेवर बांगर टाउनशिप में बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। टाउनशिप को बड़े ही व्यवस्थित ढ़ंग से ग्रामीणों की इच्छानुसार विकसित किया गया है। अब यहां पर एसटीपी और कूड़ा निस्तारण प्लांट की स्थापना की जाएगी।

5 एमएलडी का लगेगा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट

प्राधिकरण ने टाउनशिप में 5 एमएलडी का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की योजना बनाई है। यह कार्य अगले 20 दिन में आरंभ होने की संभावना है। एसटीपी और कूड़ा निस्तारण प्लांट लगने से वहां ज्वलंत समस्याओं का निदान हो सकेगा। एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के पहले चरण से प्रभावित परिवारों को जेवर बांगर में बसाया गया है। वहां करीब 49 हेक्टेयर भूमि में टाउनशिप विकसित की गई है। शासन ने टाउनशिप विकसित करने का जिम्मा यमुना विकास प्राधिकरण को सौंपा था। पहले चरण में 3003 परिवारों को जेवर बांगर में बसाया गया है। इस टाउनशिप में शहर जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। टाउनशिप में रहने वाले लोगों और प्रशासन के बीच पिछले दिनों बैठक हुई थी।

7 सामुदायिक शौचालय का होगा निर्माण

इस बैठक में टाउनशिप में रहने वाले लोगों ने एक और रास्ता बनाने की मांग की थी। प्रशासन ने उनकी मांग को मान लिया है। जल्द यहां पर एक और रास्ता बनाया जाएगा। स्थानीय किसानों ने श्मशान घाट और कब्रिस्तान की भी मांग की है। इस मांग पर भी प्राधिकरण विचार कर रहा है। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। यहां पर ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे भविष्य में कूड़ा निस्तारण की कोई समस्या नहीं उत्पन्न होगी। यहां पर 3003 परिवारों से निकलने वाले कूड़े को वहीं पर निस्तारित किया जाएगा। टाउनशिप में सात सामुदायिक शौचालय बनवाए जाएंगे। यमुना प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर निकाल दिए हैं। उम्मीद है कि अगले 20 दिन में टेंडर प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो चुकी है। इसके बाद यहां पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा।

Arunveer Singh, ceo
डॉ. अरुणवीर सिंह,
मुख्य कार्यपालक अधिकारी , यमुना प्राधिकरण

ग्रामीणों के संपर्क में अधिकारी

एयरपोर्ट से प्रभावित गांवों के ग्रामीणों के लिए बेहतर टाउनशिप डेवलप की गई है। ग्रामीणों को हर तरह की सुविधाएं टाउनशिप में मिले। इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जेवर बांगर की टाउनशिप में एसटीपी, कूड़ा निस्तारण प्लांट और 7 सामुदायिक शौचालय बनवाए जाएंगे। इनका काम जल्द आरंभ कराया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारी ग्रामीणों के संपर्क में रहते हैं। ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।