यमुना प्राधिकरण के आवासीय स्कीम में 14 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने आवेदन की अंतिम तिथि एक सप्ताह बढ़ाने का आदेश दिया है। जेवर में बन रहे देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के नजदीक घर बनाने का मौका देखकर यीडा के इस स्कीम में बुधवार की शाम तक रेकॉर्ड आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। एक ही समय पर 15 हजार से ज्यादा लोगों के यीडा की वेबसाइट को क्लिक किया जिससे सर्वर में दिक्कत आने लगी। स्कीम में आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए 2000 जीबी अतिरिक्त स्टोरेज क्षमता बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। स्कीम को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस अब तक 60 हजार से अधिक लोगों ने किया आवेदन, रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 73 हजार के पार पहुंचा।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। आवासीय स्कीम में लोगों की दिलचस्पी और आवेदन करने में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए यमुना प्राधिकरण ने आवेदन की तिथि को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। अब लोग जेवर एयरपोर्ट के पास स्थित इस आवासीय स्कीम में प्लाट के लिए 14 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। स्कीम के तहत आवेदनकर्ताओं की संख्या ने एक रिकार्ड बनाया है। अब तक 73 हजार से अधिक लोगों ने स्कीम में प्लाट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और 60 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन फार्म जमा करा दिया है। रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने वालों की संख्या भी 50 हजार को पार कर चुका है। संभावना जताई जा रही है कि आवेदकों की संख्या में यमुना प्राधिकरण जबरदस्त रिकार्ड स्थापित करेगा। किसी भी आवासीय स्कीम में अभी तक इतनी अधिक संख्या में लोगों ने आवेदन नहीं किया था। स्कीम के प्रति लोगों की दिलचस्पी की एक बड़ी वजह यमुना प्राधिकरण की अच्छी साख को माना जा रहा है। प्रदेश के किसी भी अन्य प्राधिकरण के मुकाबले यमुना प्राधिकरण की कार्यशैली काफी बेहतर है। जिस तरह से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकास हो रहा है उसे भी लोगों की रूचि की एक वजह माना जा रहा है। लोगों भविष्य में रहने के लिहाज से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र का सबसे बेहतर स्थान मान रहे हैं।
यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना में आॅनलाइन फार्म भरने को लेकर दिक्कत आने की शिकायत की गई थी। दरअसल रिकार्ड संख्या में लोग स्कीम में आवेदन कर रहे हैं। इस कारण सर्वर पर लोड काफी बढ़ गया और सर्वर स्लो हो गया। लोगों की दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने आवेदन की अंतिम तिथि एक सप्ताह बढ़ाने का आदेश दिया है। जेवर में बन रहे देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के नजदीक घर बनाने का मौका देखकर यीडा के इस स्कीम में बुधवार की शाम तक रेकॉर्ड आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। एक ही समय पर 15 हजार से ज्यादा लोगों के यीडा की वेबसाइट को क्लिक किया जिससे सर्वर में दिक्कत आने लगी। स्कीम में आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए 2000 जीबी अतिरिक्त स्टोरेज क्षमता बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। यमुना प्राधिकरण ने 477 आवासीय भूखंडों की योजना निकाली है। इस योजना में 7 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। बुधवार की शाम तक अब तक 73,368 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। यीडा की वेबसाइट पर आ रही दिक्कत के कारण इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन व आवेदन करने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग प्राधिकरण दफ्तर पर भी पहुंचे। आवेदन करने वालों की तरफ से एक साथ प्राधिकरण की वेबसाइट क्लिक करने के कारण लोड बढ़ने से वेबसाइट चल नहीं पा रही थी। लोगों को रजिस्ट्रेशन करने में तक में दिक्कत हो रही है। किसी तरह रजिस्ट्रेशन हो गया तो उसके बाद पेमेंट मोड पर जाने में भी काफी समय लगता है। कई बार प्रोसेस शुरू होता है, लेकिन वह पूरा नहीं हो पाता है। इसके चलते लोग फार्म नहीं भर पा रहे हैं। प्राधिकरण की इस आवासीय योजना में 60 वर्ग मीटर से लेकर 2000 वर्ग मीटर तक के भूखंड हैं। ये भूखंड सेक्टर 16, 18, 20 और 22 डी में हैं।