नेताओं का गजब का ज्ञान, महानवमी पर रामनवमी की बधाई

अखिलेश यादव और आनंद शर्मा हो गए ट्रोलिंग का शिकार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद शर्मा गुरुवार को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गए। महानवमी पर रामनवमी की बधाई देने पर दोनों नेताओं को ट्रोल होना पड़ा। ट्विटर यूजर्स ने भी अखिलेश और आनंद के मजे ले लिए। उन्हें ईद और क्रिसमस पर्व की बधाई दे दी गई। हिंदू धर्म के विषय में इन नेताओं के ज्ञान का खूब उपहास उड़ाया गया।

देशभर में गुरुवार को महानवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसके मद्देनजर सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स पर सुबह से रामनवमी पर्व के बधाई संदेशों का सिलसिला शुरू हो गया। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट कर महानवमी की बजाए रामनवमी की बधाई दे डाली। अखिलेश और आनंद को अपनी गलती का अहसास हो पाता तब तक सोशल मीडिया पर मानो हल्ला मच गया। यूजर्स ने दोनों नेताओं की खिंचाई शुरू कर दी। ट्रोलिंग के बाद गलती का अहसास होने पर अखिलेश यादव ने पुराने ट्वीट को डिलीट कर नया ट्वीट कर महानवमी की बधाई दी।

इसके पहले अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘आपको और आपके परिवार को रामनवमी की अनंत मंगलकामनाएं!’ जब यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना आरंभ किया तब अखिलेश को वह ट्वीट डिलीट करना पड़ा। अखिलेश की खिंचाई कर किसी ने पूछ लिया, पहिलका काहे मिटा दिए सुल्तान तो किसी ने हिंदू धर्म के विषय में अखिलेश के ‘ज्ञान’ का उपहास उड़ाया। इसी तरह आनंद शर्मा के ट्वीट पर भी यूजर्स ने उन्हें घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कोई उन्हें ईद मुबारक कहकर चिढ़ा रहा है तो कोई क्रिसमस की बधाई दे रहा है।