पूर्व सीएम ने फोड़ा बम, कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक बेनकाव

भाजपा नेता फडणवीस ने चुन-चुनकर हमले किए

मुंबई। महाराष्ट्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अदावत कम होने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को निशाने पर लिया। मलिक पर अंडरवर्ल्ड से ताल्लुक रखने के गंभीर आरोप मढ़े गए। फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक ने बम धमाकों के 2 आरोपियों से 3 एकड़ भूमि भी खरीदी थी। पूर्व सीएम फडणवीस के आरोपों के बाद सियासत और ज्यादा गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक पर चुन-चुनकर हमले किए।

फडणवीस ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि वह दीपावली पर्व के उपरांत ऐसा बम फोड़ेंगे, जिससे नवाब मलिक के कारनामे बेनकाव हो जाएंगे। भाजपा नेता फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक ने 1993 बम विस्फोट के 2आरोपियों से कुर्ला क्षेत्र में करीब 3 एकड़ भूमि खरीदी थी। यह भूमि कौड़ियों के भाव पर क्रय की गई थी। उस वक्त इन दोनों आरोपियों पर टाडा के अंतर्गत मामला चल रहा था। टाडा के आरोपियों की भूमि को सरकार अपने कब्जे में लेती है, ऐसा कानून उस वक्त था। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन बेहद पुराना है। इसके 2 प्रमुख किरदार हैं। पहला किरदार सरदार शाह वली खान है।

सरदार 1993 बम धमाकों का आरोपी है। वह इस समय उम्रकैद की सजा काट रहा है। उन्होंने बताया कि सरदार शाह पर टाइगर मेमन के इशारे पर बीएमसी की इमारत और अन्य स्थानों पर बम रखने के लिए रेकी किए जाने का भी आरोप था। अल हुसैनी इमारत में टाइगर मेमन रहता था, वहां कार में भी विस्फोटक भरने का काम सरदार शाह ने ने किया था। पूर्व सीएम फडणवीस ने बताया कि दूसरा किरदार मोहम्मद सलीम पटेल है। सलीम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का गुर्गा है। वह दाऊद की बहन हसीना पारकर का अंगरक्षक और ड्राइवर भी था। देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हसीना की गिरफ्तारी के समय पटेल को भी मुंबई पुलिस ने दबोचा था। इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक हसीना के नाम पर मुंबई में संपत्ति जमा होती थी और यह सब सलीम के नाम पर लिस्ट की जाती थी।