बार चुनाव: नामांकन के पहले दिन 31 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

अध्यक्ष पद के लिए मुनीष त्यागी और नाहर सिंह यादव ने किया नामाकंन

गाजियाबाद। बार चुनाव का बिगुल बजते ही अधिवक्ताओं ने कमर कस ली है। चुनाव को पारदर्शिता ढंग से करवाने के लिए पूरी ताकत झोंकी जा रही है। चुनाव के नोटीफिकेशन सोमवार से नामांकन शुरू होकर आज यानि मंगलवार तक किया जा सकेगा। बुधवार को पर्चा वापस लेने तथा समाप्त करने का दिन रहेगा। बार सचिव विजय गौड़ ने बताया नामांकन के पहले दिन सोमवार को 31 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इसमें अध्यक्ष पद के लिए जहां मुनीष त्यागी और नाहर सिंह यादव ने ताल ठोकी, वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए विद्या भूषण मिश्रा और विक्रम सिंह मैदान में है। कोषाध्यक्ष के लिए गजेंद्र त्यागी और सचिन गुप्ता, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए बिट्टू शर्मा और परमजीत सिंह, सह सचिव प्रशासन के लिए आभा सिंह, कनिष्ठ के लिए पांच और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए नौ वकीलों ने पर्चा दाखिल किया।

नामांकन 11 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक किया गया। सभी प्रत्याशी अपने अपने समर्थन वकीलों के साथ पूरे जोर-शोर से पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंच रहे है। 7 नवंबर को मतदान होगा और देर रात तक जीत हार का फाइनल रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा।
बता दें कि कचेहरी परिसर में बार चुनाव का बिगुल बजते ही प्रत्याशियों में चुनाव का रंग चढ़ा हुआ है। चैंबर पर हार जीत के आंकड़े लगाए जा रहे हैं। हालांकि यह तो समय ही बताएगा जीत का सेहरा किस किस के सिर बंधेगा, लेकिन इस बार मुकाबला रोचक माना जा रहा है। अध्यक्ष पद के लिए खड़े नाहर सिंह यादव ने पूर्व में भी अपनी किस्मत आजमा चुके है, लेकिन उन्हें हार का मुहं देखना पड़ गया था। सभी प्रत्याशियों ने बार सभागार में अपना-अपना पर्चा बार सचिव विजय गौड़ और अध्यक्ष सुनील दत्त त्यागी को सौंपा। उधर सुरक्षा की दृष्टि से कचहरी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।