सीएम योगी संभालेंगे जिम्मेदारी, भाजपा विधायक दल की बैठक 24 मार्च को

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 25 मार्च से एक बार फिर योगीराज की शुरूआत हो जाएगी। इसके पहले 24 मार्च को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। लखनऊ में आहूत इस बैठक में योगी आदित्यनाथ को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा। यानी योगी 2.0 की शुरूआत होने में अब चंद दिन शेष हैं। यूपी में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है। अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में 25 मार्च को शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह निर्धारित किया गया है।

इस दौरान योगी आदित्यनाथ और उनके कुछ मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। समारोह के लिए स्टेडियम को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। इसके पहले 24 मार्च को लखनऊ के लोक भवन में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में योगी आदित्यनाथ को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुना जाएगा। योगी कैबिनेट के प्रस्तावित चेहरों को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। देश के 5 राज्यों में हाल ही में विधान सभा चुनाव कराए गए हैं। 5 में से 4 राज्यों में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है।

यूपी के अलावा उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर में जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी है। चारों राज्यों में नई सरकार के गठन की तैयारी चल रही है। उधर, भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू, पार्टी नेता भूपेंद्र यादव और संबित पात्रा, मणिपुर के कार्यवाहक सीएम एन बीरेन सिंह के साथ सरकार गठन के संबंध में विचार-विमर्श करने के लिए दिल्ली से इंफाल पहुंचे हैं। मणिपुर में भी सरकार का गठन जल्द हो जाएगा।