रेलवे स्टेशन की दीवारों पर निगम कराएगा थीम पेंटिग

म्युनिसिपल कमिश्रर महेंन्द्र सिंह तंवर ने शनिवार को कविनगर जोन के विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण

आरडीसी एवं गोविंदपुरम के एंट्री प्वाइंट के सौंदर्यीकरण का दिया निर्देश

उदय भूमि ब्यूरो।
गाजियाबाद। स्वच्छ भारत अभियान को लेकर नगर निगम ने कमर कस ली है। नगर निगम अधिकारियों को शहर की साफ-सफाई के साथ-साथ सौंदर्र्यीकरण के कार्यो का भी ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। म्युनिसिपल कमिश्रर महेंन्द्र सिंह तंवर स्वयं अभियान की कमान संभाल रहे हैं और लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने में जुटे हैं। नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर थीम बेस्ड पेंटिग कराई जाएगी।

पेंटिग के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का सदेंश देते हुए जागरूक भी किया जाएगा। शनिवार को निरीक्षण के दौरान म्युनिसिपल कमिश्रर ने रेलवे स्टेशन की दीवारों पर थीम बेस्ड पेंटिग कराने का निर्देश दिया। म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर ने कविनगर जोन का औचक निरीक्षण करते हुए राजनगर डिस्ट्रिक सेंटर (आरडीसी) और गोविंदपुरम में एंट्री गेट का सौंदर्यीकरण कार्य करने के निर्देश दिए। म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह ने विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था देखने के बाद सड़कों में पेच वर्क और सौंदर्यीकरण कार्य कराने के निर्देश दिए।

आरडीसी और गोविंदपुरम में एंट्री गेट के सौंदर्यीकरण का कार्य के अलावा दिशा सूचक लाइट युक्त बोर्ड लगाने के आदेश दिए। नया रेलवे स्टेशन की रोड साइड पर लाइटों की मरम्मत और दीवार पर रंगाई-पुताई कराने के अलावा रेलवे लाइन किनारे दीवार पर थीम पेंटिंग का जैन मंदिर नेहरूनगर फ्लाईओवर तक कराने के लिए निर्देश दिए। म्युनिसिपल कमिश्रर ने निरीक्षण करते हुए नासिरपुर फाटक के पास कविनगर की साइड में अवैध रूप से गोबर डालने वालों पर कार्रवाई करने और गोबर बैंक हटाने के निर्देश दिए।

बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के चौराहे पर डिवाइडर की मरम्मत का कार्य कराने के अलावा विवेकानंद नगर क्षेत्र में नाले की सफाई कराने के निर्देश दिए। वहीं, लोहा मंडी स्थित शौचालय का निरीक्षण करते हुए कविनगर जोन अंतर्गत अन्य शौचालयों की सफाई कराने और लाइट, मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में धूल मुक्त अभियान चलाने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। गोविंदपुरम में बस अड्डा और आसपास की सफाई कराने के अलावा पौधारोपण करने के अलावा गोविंदपुरम मेंं चौधरी चरण सिंह पार्क के सामने नाले की सफाई ओर पुलिया का निर्माण करने के अलावा डिवाइडर की मरम्मत का कार्य जल्द पूरा कराने के लिए चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान म्युनिसिपल कमिश्रर के साथ एसबीएम के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन, एग्जीक्युटिव इंजीनियर देशराज सिंह, मनोज प्रभात, योगेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार, कविनगर जोनल प्रभारी हरिकृष्ण गुप्ता, सफाई निरीक्षक नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।