15 अक्तूबर तक पूरा होगा गौशाला का जीर्णोद्धार

जीडीए ने काम निपटाने के लिए तेज किए प्रयास

गाजियाबाद। हिंडन नदी के पास राजनगर एक्सटेंशन में नगर निगम द्वारा संचालित नंदी पार्क गौशाला में अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा भी 15 अक्टूबर तक गौशाला के जीर्णोद्वार का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जीडीए द्वारा बनाई गई गौशाला में 1500 नंदी को रखने के साथ ही उन्हें इलाज की भी व्यवस्था होगी। जीडीए द्वारा पिछले नौ माह से नंदी पार्क में गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। गौशाला का निर्माण करने के साथ अब नंदियों के लिए डिस्पेंसरी और चारा घर का निर्माण किया है। गौशाला के जीर्णोद्वार पर जीडीए का 4.50 करोड़ रुपए खर्च हुआ है। जीडीए के चीफ  इंजीनियर विवेकानंद सिंह ने बताया कि गौशाला का निर्माण पूरा हो चुका है। 15 अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूरा करने के बाद नंदी यहां पर सुरक्षित रतरीके से रखे जा सकेंगे। गौशाला में रहने वाली पशुओं के इलाज और स्वास्थ्य जांच के लिए डिस्पेंसरी में पशु चिकित्सक की तैनाती की जाएगी। इसके साथ गौशाला के अंदर ही एक प्रशासनिक भवन का निर्माण भी किया गया है। निराश्रित गौवंश को रखने और उनकी देखभाल के लिए गौशाला में 1500 के करीब गौवंश को रखा जाएगा। जीडीए के सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि गौवंश का चारा रखने के लिए गौशाला के अंदर ही चारा घर का निर्माण किया गया है। पहले पशुओं के चारे को खुले में टीन शेड के अंदर रखा जाता था। नंदी पार्क में आवाजाही के लिए मार्ग भी बनाया गया है। ताकि बारिश के दिनों में रखरखाव में लगे कमज़्चारियों को कोई परेशानी न हो। नंदी पार्क में व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए एक प्रशासनिक भवन का निर्माण भी किया गया है। नंदी पार्क का उद्घाटन कराया जाएगा। नंदी पार्क में गौशाला का निर्माण पूरा होने के बाद इसमें गौवंश को रखा जा सकेगा। इसका लगभग निर्माण कार्य पूरा हो गया हैं। गौशाला के साथ डिस्पेंसरी, प्रशासनिक भवन और गौवंश के लिए चारा घर भी बनाया गया है।