कोविड-19: जनपद में बढ़ेगी कांटेक्ट टे्रसिंग और ट्रेसिंग

संक्रमित मरीजों की 72 घंटे में टेस्टिंग के निर्देश

गाजियाबाद। जनपद में कोविड-19 (कोरोना वायरस) की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग को कांटेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने शनिवार को इस संबंध में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की 72 घंटे में टेस्टिंग कराई जाए। अगस्त के मुकाबले सितंबर में 125 फीसद तक टेस्ट किए गए। जबकि कोरोना जांच के लिए अब रोजाना 6000 से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं। शनिवार को जिले में 175 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इलाज के बाद 385 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। संक्रमण की चपेट में आने से पहले हुई एक मौत को आंकड़े में अपडेट किया गया है। अब तक जिले में कुल 14765 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से अभी तक 12930 लोग डिस्चाजज़् हो चुके हैंए जबकि अभी 1756 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 79 मरीजों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है।
अब प्रतिदिन 6 हजार से ज्यादा सैंपल
जनपद में कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिए कोरोना पॉजिटिव की खोज करने हेतु अब पहले के मुकाबले स्वास्थ्य विभाग ने तेजी दिखाई है। सितंबर में जहां जिले में 125 फीसद टेस्ट हुए थे, वहीं अब रोजाना 6 हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग कॉटेक्ट ट्रेसिंग में लगने वाले समय को कम करने के प्रयास में लगा है। जिलाधिकारी डॉ अजय शंकर पांडेय ने सीएमओ डॉ एनके गुप्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना पॉजिटिव आने वालों से पिछले 14 दिनों में जो भी लोग मिले हैंएउन सभी की टेस्टिंग 72 घंटे में हो जानी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग को दिए रोजाना 6000 सैंपल के लक्ष्य को स्वास्थ्य विभाग ने हासिल कर लिया है। आंकड़ों के मुताबिक कुल मिलाकर 1,16,842 टेस्ट किए गए हैंए जबकि अगस्त में आंकड़ा 92,384 था। सीएमओ डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि सितंबर माह में ही रोजाना 6000 सैंपल लेने का आंकड़ा हासिल कर लिया था। 29 सितंबर को 6025 और 30 सितंबर को जनपद में कुल 6014 सैंपललिए गए। इनमें एंटीजन किट से की गई जांच भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शासन की गाइड लाइन के मुताबिक जनपद में करीब दो.तिहाई टेस्ट एंटीजन किट से किए जा रहे हैं। जनपद में 26 जून से शुरू हुई एंटीजन जांच से 30 सितंबर तक 59 फीसदी से अधिक जांच हुई हैं। कोविड का उपचार कर रहे 10 निजी अस्पतालों को भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंटीजन किट उपलब्ध कराई जा रही हैंएइसीलिए निजी अस्पतालों में एंटीजन किट से मुफ्त जांच की जा रही हैं।