प्रवीन कुमार तिवारी ने संभाला आठवीं बटालियन एनडीआरएफ का कार्यभार

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में पीके श्रीवास्तव कमांडेंट का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद मंगलवार देर शाम को 1997 बैच के आइटीबीपी कमांडेंट प्रवीन कुमार तिवारी ने
आठवीं बटालियन का कार्यभार संभाला। कमांडेंट पीके श्रीवास्तव अब एनडीआरएफ मुख्यालय में अपनी सेवाएं देंगे। बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावडे ने बताया कि प्रवीन कुमार तिवारी कमांडेंट, 1997 बैच के आइटीबीपी अधिकारी है। उन्होंने लद्दाख, करेरा मध्य प्रदेश, चंबा हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, किमिन एवं लोहितपुर अरुणाचल प्रदेश, तेजपुर आसाम, पटना, जोशीमठ उत्तराखंड, तिगरी दिल्ली तथा भोपाल मध्य प्रदेश में अपनी सेवाएं दी है। सेंट्रल फ्रंटियर भोपाल से आठवीं बटालियन एनडीआरएफ गाजियाबाद में तैनाती की है। उन्होंने आपदा प्रबंधन के सारे प्रशिक्षण देश तथा विदेश में पूर्ण किए हैं एवं प्रशिक्षक के तौर पर ड्यूटी भी निभाई है। विभिन्न शिविरों में उन्होंने प्रशिक्षक के तौर पर ड्यूटी निभाई है। दूसरी ओर एनडीआरएफ आठवीं बटालियन में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बटालियन में कई नए मुकाम हासिल किए। देश विदेश में उनके नेतृत्व में चलाए गए आपदा बचाओ अभियान ने खूब वाहवाही बटोरी। नेपाल में आया भूकंप हो या फिर केरल में आई बाढ़, सभी आपदाओं में आठवीं बटालियन एनडीआरएफ ने उनके नेतृत्व में सफल आपदा अभियानों को अंजाम दिया।