कम उम्र में ऊंची उड़ान, सौरभ पांडेय ने बनाई नई पहचान

सुल्तानपुर। मानव जब पुरुषार्थ करता है, मेहनत करता है तब किस्मत भी साथ देती है, जिससे सभी कार्य निरंतर सफल हो जाते हैं। मेहनत करने से मानव का दु:ख दर्द भरा जीवन भी पावन बन जाता है। पावन बनते ही जीवन पवित्र व आनंदमय हो जाता है। मेहनत को सफल करने वाली किस्मत ही होती है। मेहनत सूत्र है और भाग्य (किस्मत) है। यह बातें उस समय चरितार्थ हुई, जब स्वास्थ्य सेवा में स्वास्थ्य सेवा को अपना लक्ष्य मानकर ग्राम व पोस्ट ओठघानपुर, जनपद सुल्तानपुर निवासी सौरभ पांडेय का चयन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर हुआ। पिछले काफी साल से सौरभ पांडेय स्वास्थ्य सेवा का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों में रहकर समाजहित में कार्य किए।

कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दिया। हाल ही में इनका जिला हॉस्पिटल अयोध्या से जिला हॉस्पिटल सुल्तानपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद पर चयन हुआ है। कम उम्र के सौरभ पांडेय इसका श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हैं। सौरभ पांडेय ने बताया कि मेहनत और किस्मत दोनों के मिलने पर लक्ष्य की प्राप्ति होती है, तभी मंजिल दिखाई देती है। मंजिल प्राप्त होते ही आनंद की अनुभूति होने लगती है। वह कहते हैं कि स्वास्थ्य जगत को चुनने का मकसद सिर्फ रोजगार नहीं बल्कि जनसेवा भी है। स्वस्थ्य सेवा से जुड़कर आप जरूरतमंदों की सेवा कर पुण्य भी प्राप्त कर सकते हैं। यह फील्ड भले ही चुनौतीपूर्ण लगे, मगर काम करने पर काफी सुकून भी मिलता है।