दीवाली के नजदीक आते ही बढ़ी शराब की डिमांड, आबकारी विभाग ने मारा छापा

-ग्राम हनुमान पडऱा व चन्दईपुर में आबकारी विभाग ने दबिश देकर 300 किलोग्राम लहन व 5 भट्टियों को किया ध्वस्त

मिर्जापुर। दीवाली के नजदीक आते शराब की खपत दोनों बढ़ जाती है। यह हाल किसी एक जनपद का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का है। इस दौरान शराब माफियाओं के भी हौसले बुलंद हो जाते हैं। जिले के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी से शराब की भटिटयां धधकने लगीं हैं। दीवाली के नजदीक आते ही मिर्जापुर में दिन ब दिन शराब के शौकीनों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है।

देशी, विदेशी ब्रांड की महंगी शराब के साथ ही यहां देशी पउवा पीने वाले भी बढ़े हैं। लेकिन शराब माफियाओं की कमर तोडऩे के लिए जिला आबकारी अधिकारी राकेश अग्रवाल की रणनीति ने होश उड़ा रखें है। जिला आबकारी अधिकारी की निति के चलते एक ओर जहां शराब तस्कर दिवाली पर अवैध शराब का निर्माण एवं बिक्री करने की सोच रहे है। तो वहीं उनकी नितियों पर पानी फेरने का काम आबकारी विभाग कर रहा है।

इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर सुलग रही शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए कच्ची शराब एवं लहन को बरामद करते हुए उक्त लहन को मौके पर नष्ट कर दिया। आबकारी विभाग की कार्रवाई से कच्ची शराब बनाने वालों में खलबली मची हुई है। लोग भठ्ठियों को धधकता छोड़कर फरार हो गए। अगामी त्योहार को देखते हुए पूरे जिले में अवैध शराब के विरुद्घ इन दिनों अभियान चलाया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश अग्रवाल ने बताया पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि अगामी त्योहार के चलते ग्राम हनुमान पडऱा व चन्दईपुर में कुछ लोगों द्वारा भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जा रही है। जानकारी होते ही आबकारी निरीक्षक विवेक दुबे व थाना कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार सुबह दबिश दी गई। दबिश के दौरान 300 किलोग्राम लहन बरामद किया और लहन व 5 भठियों को मौके पर नष्ट किया गया।

आबकारी निरीक्षक विवेक दुबे ने बताया दीवाली को देखते हुए मिलावटी शराब बेचने और बनाने वालों की धड़पकड़ शुरू कर दी गई है। इसके लिए आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। आबकारी विभाग की यह छापेमारी लगातार जारी रहेगी। ताकि दीवाली में अवैध रूप से होने वाली शराब तस्करी पर रोक लगाई जा सके।