नगर आयुक्त ने शहर से शत-प्रतिशत कूड़े के उठान को लेकर गार्बेज फैक्ट्री का किया निरीक्षण

-स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश में नंबर वन बने रहने के लिए कड़ी मेहनत जरुरी: डॉ नितिन गौड़

गाजियाबाद। शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे सफाई कार्यों का रोस्टर का नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ जायजा ले रहे है। शहर भ्रमण के दौरान कचरा प्रोसेसिंग के लिए गार्बेज फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया।
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने रेत मंडी स्थित गार्बेज फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया। जिसमें उनके द्वारा वहां पर उपस्थित टीम से वार्ता करते हुए पृथक्करण की स्थिति का जायजा लिया गया। किस प्रकार गीला कचरा, सूखा कचरा शहर से एकत्र कर अलग-अलग कर इस्तेमाल में लिया जा रहा है। नगर आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को शहर से प्रतिदिन शत प्रतिशत कूड़ा उठान पर जोर देते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिसमें पार्षदों का भी विशेष सहयोग नगर निगम को प्राप्त हो रहा है।

शहर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए मेयर एवं नगर आयुक्त के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार बेहतर करने के लिए प्रयासरत हैं। जिसके चलते उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान भी स्वच्छ सर्वेक्षण में गाजियाबाद को प्राप्त हुआ है। इसी स्वच्छता को बरकरार रखने और अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा स्वास्थ्य विभाग को शहर में अपनी मेहनत बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए। वह प्रतिदिन शहर वासियों के सहयोग से नगर निगम की योजनाओं को बेहतर बनाए रखें। साथ ही रोस्टर के अनुसार लगातार सफाई की कार्यवाही को संबंधित जोन के एसएफआई सुनिश्चित करें। ताकि शहर में सभी वार्डों में सफाई बेहतर बनी रहे, वेस्ट कलेक्शन जन जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने के लिए कहा।

सी एंड डी प्लांट पर का औचक निरीक्षण
सी एंड डी प्लांट की का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने कार्यशैली को मौके पर जाकर देखा। जहां पर निर्माण विभाग टीम के द्वारा वेस्ट निर्माण सामग्री की प्रोसेसिंग का कार्य जारी पाया गया। जिसमें शहर से एकत्र वेस्ट निर्माण संबंधित सामग्री को पुन्हा उपयोग के लिए तैयार करने की कार्यवाही चल रही थी, मौके पर उपस्थित टीम से नगर आयुक्त द्वारा वार्ता करते हुए कार्यशैली की स्थिति का हाल जाना। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा, निर्माण विभाग द्वारा भरे जा रहे गड्ढों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही लगातार हो रही बारिश के दौरान चिन्हित जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण भी किया। जहां जलकल विभाग द्वारा लगातार पंप के माध्यम से जलभराव को रोका जा रहा है। दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के दौरान भी इस बार नगर निगम की कार्य प्रणाली के चलते अधिकांश क्षेत्र में जलभराव की स्थिति इस बार देखने को नही मिली।