गाजियाबाद पुलिस को बदमाशों की चुनौती, आइटी कंपनी के निदेशक और अधिवक्ता के घर चोरों ने बोला धावा

गाजियाबाद। जिले में इन दिनों पुलिस की कड़ी चौकसी को बदमाश खुली चुनौती देते नजर आ रहे है। एक के बाद एक लूट की घटनाओं को अंजाम देने से पुलिस विभाग की भी बेचैनी बढ़ गई है। किसी भी मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। हाल ही में सिहानीगेट थाना क्षेत्र स्थित नेहरु नगर में हथियार बंद बदमाशों ने मां-बेटी को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। तो वहीं अब लिंक रोड थाना क्षेत्र की रामप्रस्थ कालोनी में आइटी कंपनी के निदेशक और अधिवक्ता के फ्लैट में ककरीब आठ लाख की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। दोनों फ्लैटों में चोर खिड़की से घुसे और लाखों का माल लेकर फरार हो गए। रामप्रस्थ कालोनी के प्लाट संख्या-डी 121 पर तीन मंजिला आवासीय भवन है।

भूतल पर आइटी कंपनी के निदेशक अजोय राय अपने परिवार के साथ रहते हैं। दशहरा की रात यानी बुधवार को वह परिवार के साथ फ्लैट में सो रहे थे। रात करीब तीन बजे खटपट की आवाज होने पर उनकी आंख खुली तो उन्होंने देखा घर में चोर घुसा है। उन्होंने शोर मचाया तो चोर बाहर निकला। बाहर खड़े अपने साथी के साथ चोर फरार हो गया। जब उन्होंने कमरे की तलाशी ली तो उनकी करीब 3.40 लाख रुपए की सोने की घड़ी व पांच सौ रुपये गायब मिले। उन्होंने तत्काल पुलिस कंट्रोल रुम को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवरण नोट करके चली गई। पीडि़त ने सुबह होने पर घटना की शिकायत लिंक रोड़ थाने में दी।

वहीं अजोय राय के ऊपर प्रथम तल पर अधिवक्ता कौशल यादव भी अपने परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार सुबह उनका दूध देने वाला फ्लैट पर पहुंचा तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने फोन किया। उन्होंने बताया कि वह अंदर कमरे में मां के साथ हैं। बाहर से किसी ने दरवाजा बंद किया है। इस पर दूध वाले ने अन्य लोगों के साथ दरवाजा खोल कर अंदर पहुंचा। कौशल व उनकी मां के कमरे का दरवाजा खोला तो वह दोनो बाहर निकले और डाइनिंग रूम में रखी आलमारी खुली मिली। उसमें रखे करीब साढ़े चार लाख रुपये के गहने व कीमती घडिय़ां गायब मिली। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि उनके नीचे अजोय के फ्लैट में भी चोरी हुई है। पीडि़त ने घटना की शिकायत थाने में दी।

शुक्रवार को पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। चोरों ने घटना से पूर्व अजोय के फ्लैट की खिड़की की ग्रिल काटी और अंदर घुसे। कौशल के फ्लैट में बाथरूम की खिड़की से अंदर घुसे थे। चोर द्वितीय तल पर भी चोरी करने के लिए गये थे। मगर वह अंदर नही घुस पाए। सीढिय़ों में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गए। वहीं पीडि़त अजोय का आरोप है कि लिंक रोड थाने में शिकायत दी, मगर उनकी तहरीर पर रिपार्ट नहीं दर्ज की। उन्होंने बताया कि उनकी घड़ी का बीमा था। पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की।