अनुसूचित जाति जनजाति एवं विमुख जातियों की बैठक अगली तिथि तक बढ़ाई गई

संवाददाता
बिजनौर/ नगीना। मनोज पारस विधायक नगीना विधानसभा लखनऊ में अनुसूचित जाति जनजाति एवं विमुख जातियों की समिति की बैठक में पशुधन विभाग में अनुसूचित जाति जनजाति एवं विमुख जातियों के आरक्षण से संबंधित समीक्षा की गई। अधिकारियों द्वारा पूर्ण रूप से जानकारी उपलब्ध न करने की वजह से मीटिंग को अगली तिथि के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। मीटिंग में अपनी विधानसभा क्षेत्र की निम्न समस्याओं को भी उठाया गया।

विधानसभा क्षेत्र नगीना के ग्राम भोगली, शादीपुर, दूधली तथा भोजपुरी में पशु चिकित्सालय बनाने के लिए समिति को प्रस्ताव दिया। पशु चिकित्सालय के जितने भी उपकेंद्र हैं, वहां पर स्टाफ की बहुत कमी है, जिससे किसानों को समय पर अपने पशुओं का इलाज नहीं मिल पाता है। पशु चिकित्सालय एवं उप केंद्र दूर-दूर होने की वजह से किसानों को अपने दुधारू पशुओं को और उन्नत बनाने की जानकारी आदि उपलब्ध नहीं हो पाती है। किसानों को फसल से अलग आय हेतु समाजवादी पार्टी की सरकार में कामधेनु योजना चलाई गई थी, जिसमें 50% की सब्सिडी थी। किसान इसे अपनी अतिरिक्त आय कर लेता था, परंतु यह योजना भी सरकार ने बंद कर दी इसके बदले कोई और योजना अभी नहीं चलाई।