कौशांबी सेंट्रल पार्क मंदिर में हुआ मां का 16 श्रृंगार

गाजियाबाद। कौशांबी सेंट्रल पार्क मंदिर में प्रतिदिन नवरात्रों में मां के नौ रुपों का श्रृंगार होता है। इसी क्रम में नरेश मिगलानी, रीना मिगलानी, बीके वर्मा, शालू वर्मा, अमित गुप्ता, रिया गुप्ता द्वारा दुर्गा मां का श्रृंगार किया गया। शारदीय नवरात्रि में व्रत उपवास के साथ ही मां दुर्गा के 16 श्रृंगार का विशेष महत्व है। ऋग्वेद में भी कहां गया है की 16 सोलह श्रृंगार सिर्फ खूबसूरती ही नहीं भाग्य को भी चमकता है। यही वजह है कि महिलाएं नवरात्रि में मां दुर्गा को पसंद करने के लिए इस पावन पर पर श्रृंगार करती हैं। सोलह श्रृंगार का संबंध घर की सुख समृद्धि से भी जुड़ा हुआ है।

इसमें लाल चुनरी, चूड़ी, बिछिया, इत्र, सिंदूर, महावर, बिंदी, मेहंदी, काजल, छोटी मंगलसूत्र या गले के लिए माला, पायल, नेल पॉलिश, कान की बाली, चोटी में लगाने के लिए रिबन आदि से मां का श्रृंगार किया जाता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल, निवर्तमान पार्षद डॉ मनोज गोयल, डीके भार्गव, आशीष गौड, दीपक गुप्ता, सुनील गांधी, राजन मल्होत्रा, अजय सक्सेना, राजीव मल्होत्रा, नीति गौड, आरती गांधी, रेखा मल्होत्रा, डॉली मल्होत्रा, मंजू शर्मा, सोनू ललित, विभा गुप्ता, सील चावला, वंदना, रंजनी, रिचा भार्गव, नीति, शीला, ममता शर्र्मा, सविता, शैलजा अग्रवाल, इंदु गुप्ता, स्नेह क्षेत्र के अन्य निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।