संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-13,923 तक पहुंचा

जिलाधिकारी ने एसएचओ को प्रतिदिन निरीक्षण करने के दिए निर्देश

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण का जिले में खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों के जहां 6000 सैंपल रोजाना लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए है। वहीं,जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय ने सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए किए कोरोना सैंपल 6 हजार रोजाना लिए जाए। इसमें लापरवाही बरते जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-13,923 तक पहुंच गया है। सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमित नए 172 मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि रविवार को 238 मरीजों की पुष्टि हुई थी। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सख्त कार्रवाई करेगा। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि सोमवार को जिले में 172 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई हैं। वहीं,कोरोना को मात देने वाले स्वस्थ हुए 88 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। जिले में अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 11,806 तक पहुंच गई है। जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या वर्तमान में 1945 है। इनका कोविड अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं। जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-13,923 तक पहुंच गया है। जिले में मौत का आंकड़ा-77 तक है। वहीं,जिले में 24 घंटे में 2,85377 लोगों के लिए सैंपल लिए गए।
————————————-
कंटेनमेंट जोन में संक्रमण रोकने की कवायद तेज
कंटेनमेंट जोन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन गंभीर है। ऐसे में कुछ नए कदम उठाए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने आज इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में अब एसएचओ नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे। फोर्स की कमी के चलते होमगार्ड और पीआरडी के जवानों को तैनात किया जाएगा। सिविल डिफेंस के कर्मचारी भी प्रत्येक कंटेनमेंट जोन की मॉनिटरिंग करेंगे। हर जोन को एक नंबर आवंटित किया जाएगा। 14 दिनों तक कोई केस न आने पर वह कंटेनमेंट जोन डी सील हो जाएगा। यदि फिर कोई केस सामने आता है तो कंटेनमेंट जोन को प्लस ए श्रेणी में रखा जाएगा। सर्विसलांस टीम को सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कंटेनमेंट जोन में मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। जिलेभर में सर्विलांस कार्य में 861 टीमें लगी हैं। 150 सुपरवाइजर, 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट और क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर के ऊपर अपर जिलाधिकारी (भूमि एवं अध्याप्ति) को प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनके साथ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी विश्राम सिंह को लगाया गया है। डीएम ने बताया कि सर्विलांस टीम ने कंटेनमेंट जोन में 1810 नागरिकों को चिन्हित किया, जिसमें से 1477 का टेस्ट करने पर 165 पॉजिटिव केस सामने आए। 103 पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं। कार्य में कोताही बरतने पर 21 सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।