47.56 लाख रूपए निर्माण कार्य का क्षेत्रवासियों को मिलेगा लाभ: रंजीता धामा

नाले-इंटरलॉकिंग कार्य का नारियल फोड़कर किया उद्घाटन

गाजियाबाद। लोनी के जवाहर नगर में लोनी नगर पालिका परिषद लोनी द्वारा 47.56 लाख रुपए की लागत से मुख्य मार्ग के आरसीसी नाले,इ ंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। सोमवार को नगर पालिका परिषद की चेयरमैन रंजीता धामा एवं पति पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर पालिका के वार्ड-33 जवाहर नगर में उद्घाटन किया। चेयरमैन रंजीता धामा ने कहा कि वार्ड पार्षद की काफी समय से नाले और इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण कराने की मांग थी। जिसे पूरा किया गया। निर्माण कार्यों का उद्घाटन के दौरान चेयरमैन रंजीता धामा एवं पूर्व चेयरमैन मनोज धामा का कॉलोनी वासियों ने फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन रंजीता धामा ने कहा कि जवाहर नगर वार्ड संख्या-33 में पालिका परिषद द्वारा 47 लाख 56 हजार की लागत से यह निर्माण कार्य कराया जाएगा। बरसात के दौरान मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या पैदा होती थी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। बेहटा नहर मार्ग से जोडऩे वाले इस मुख्य मार्ग पर आरसीसी नाले और इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के बाद लोगों की समस्या दूर हो सकेगी। क्षेत्र के हजारों लोगों और कॉलोनीवासियों की समस्या का जल्द निदान होगा। चेयरमैन रंजीता धामा ने कांट्रेक्टर को जल्द गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। लोगों ने चेयरमैन एवं पूर्व चेयरमैन का आभार प्रकट किया। इस दौरान पालिका के सभासद बबलू शर्मा,रूपेन्द्र चौधरी,सतपाल शर्मा,मुकेश पाल, अमित तोमर,ओमप्रकाश शर्मा,राजकुमार चौहान,मेनपाल ठाकुर,राजू सैनी, रानी, सुनीता देवी,शीला देवी आदि मौजूद रहे।