हथियारों के बल पर ज्वेलर्स की दुकान में लूट का प्रयास

गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-23 संजयनगर के जागृति विहार में मंगलवार की शाम को मां भवानी ज्वैलर्स की दुकान में पिस्टल हाथ में लेकर लूट के इरादे से आए 4 बदमाश दुकानदार के शोर मचाने पर भाग खड़े हुए। चारों बदमाश पैदल चलकर ही ज्वेलर्स की दुकान में लूट करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन ज्वेलर्स दुकान मालिक के बाहर ही खड़े होने और उन्हें भांप लेने पर उसने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर चारों लुटेरे मौका पाकर इधर-उधर भागकर रफूचक्कर हो गए।

सूचना मिलने पर एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव, मधुबन-बापूधाम थाना प्रभारी डॉ. नीरज तोमर व सेक्टर-23 संजयनगर चौकी प्रभारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंंचे। उन्होंने ज्वेलर्स से बातचीत की और बदमाशों के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की। वहीं, ज्वेलर्स के शोर मचाने के बाद सैकड़ों की संख्या में व्यापारी व लोग वहां पर इकटठा हो गए। व्यापारियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग करते हुए हंगामा किया। सेक्टर-23 संजयनगर के जागृति विहार में मंगलवार की शाम को मां भवानी ज्वैलर्स के नाम से अजय की दुकान हैं।

सोमवार शाम करीब सवा 5 बजे नकाबपोश चार बदमाश मौके पर पहुंचे, इसी दौरान दुकान मालिक अजय गलारा करने के लिए पानी की बोतल लेकर दुकान से बाहर निकले। जैसे ही बदमाश दुकान के अंदर पहुंचे तो दुकानदार ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ को देख बदमाश मौके से फरार हो गए। लूट के प्रयास से आए बदमाश पूरी तरह से बेखौफ नजर आ रहें थे। जिस तरह से वह पैदल ही दुकान में लूट के इरादे से घूसे थे, उससे लगता हैं। दुकान की पूरी तरह से उन्होंने रैकी पहले ही की हुई थी। इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा शुरु कर दिया।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने व्यापारियों को समझाकर शांत किया। एसीपी का कहना है कि चार बदमाश लूट के इरादे से आए थे। मगर ज्वेलर्स के शोर मचा देने पर वह वहां से भाग गए। ज्वेलर्स की दुकान में लूट होने से बच गई। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेेज खंगाली जा रही है। घटना के खुलासे के लिए 4 टीमों को लगाया गया हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।