युवा शक्ति के योगदान से ही देश बढ़ेगा आगे: वीके सिंह

-स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना: 1346 छात्र-छात्राओं को मिला टैबलेट

गाजियाबाद। स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत मंगलवार को एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में 1346 छात्र-छात्राओं को टैबलेट बांटे गए। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद जनरल वीके सिंह, राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी संयुक्त रुप से छात्रों को टैबलेट का वितरण किया। टेबलेट पाकर छात्र खुशी से झूम उठे।
केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह ने राष्ट्र निर्माण में छात्र-छात्राएं अपना योगदान दें एवं युवा शक्ति से तकनीकी क्षेत्र में उन्नति करने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के लिए अनवरत प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा युवा शक्ति के योगदान से ही देश आगे बढ़ सकता है। युवा भविष्य का निर्माता होता है। युवा अपने दृढ़ संकल्प से परिवर्तन लाता है।

आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयत्नों से अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की साख बढ़ी है। भारत को विश्व का सबसे अव्वल देश बनाने के लिए हर नागरिक को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका पहचानते हुए अपना बनता योगदान डालना चाहिए। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा उनकी पढ़ाई के लिए उनके अभिभावकों एवं समाज का योगदान है वहीं नौजवानों को समाज एवं देश की तरक्की के प्रति अपना फर्ज निभाना चाहिए। राष्ट्रवाद का सच्चा अर्थ अपने देश की तरक्की के लिए समर्पण भाव से काम करना है। राज्य मंत्री नरेन्द्र कुमार कश्यप ने समाज की उन्नति में युवाओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा यूवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सम्मानित अतिथिगण के स्वागत के साथ की। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 40 लाख युवाओं को टैबलेट
और स्मार्टफोन इस वित्तीय वर्ष में वितरित किया जाना है और गाजियाबाद में अब तक 20285 टैबलेट एवं 17680 स्मार्टफोन का वितरण किया जा चुका है। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में पीयूष राय (पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला समन्वयक कौशल विकास  का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी, ओबीसी मोर्चा सौरभ जायसवाल, एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रेसीडेन्ट नीरज गोयल, वाइस प्रेसिडेंट सचिन गोयल, सलाहकार रघुनंदन कंसल, ज्वांइन्ट सेक्रेटरी शाश्वत गोयल, निदेशक प्रो (डॉ) संजय कुमार सिंह, कार्यक्रम की संयोजिका नितिका जैन (रजिस्ट्रार), संयोजक डॉ रति रंजन पांडा (चीफ प्रॉक्टर), मी का विशेष योगदान रहा।