उद्यमी जेपी कौशिक ने बढ़ाया गाजियाबाद का मान, सीएम योगी करेंगे सम्मानित

– निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो द्वारा मैसर्स आर्शीवाद कार्बोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को चुना गया सर्वश्रेष्ठ एक्सपोर्टर
उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। उद्यमी जेपी कौशिक (जगदीश प्रसाद कौशिक) ने गाजियाबाद का मान बढ़ाया है। जेपी कौशिक की कंपनी मैसर्स आर्शीवाद कार्बोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो द्वारा सर्वश्रेष्ठ एक्सपोर्टर चुना गया है। मैसर्स आर्शीवाद कार्बोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिलेगा। शुक्रवार (31 मार्च 2023) को लखनऊ स्थित लोक भवन ऑडिटोरियम में होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेपी कौशिक को सम्मानित करेंगे। जेपी कौशिक ने वर्ष 2006 में कंपनी की नींव रखी और वर्तमान में मैसर्स आर्शीवाद कार्बोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इंजीनियर प्रोडक्टस के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम है। कंपनी द्वारा इंजीनियरिंग प्रोडक्टस का एक्सपोर्ट दक्षिण अफ्रीका, फिलीपिंस, यूएई, ईरान सहित यूरोप, अफ्रीका और अरब देशों में किया जाता है। गाजियाबाद जिले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के तहत इंजीनियरिंग श्रेणी में रखा था। जेपी कौशिक की कंपनी मैसर्स  आर्शीवाद कार्बोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इंजीनियरिंग उत्पाद की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्यातक का पुरस्कार प्राप्त कर अन्य उद्यमियों के लिए प्रेरणा बने हैं।
जेपी कौशिक की यह उपलब्ध इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह किसी उद्यमी परिवार से नहीं है। मैसर्स  आर्शीवाद कार्बोनिक्स की नींव रखने से पहले जेपी कौशिक नौकरी करते थे और अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत मैसर्स आर्शीवाद कार्बोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बुलंदियों तक पहुंचाया है। निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो उत्तर प्रदेश के संयुक्त निर्यात आयुक्त पवन अग्रवाल ने बताया कि मैसर्स आर्शीवाद कार्बोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को राज्य निर्यात पुरस्कार वर्ष 2021-22 हेतु प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट में प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। 31 मार्च को शाम 4 बजे लोक भवन स्थित  ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्यमियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। मैसर्स आर्शिवाद कार्बोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सम्मान के लिए चुने जाने पर कंपनी के एमडी जेपी कौशिक ने प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कंपनी की तरक्की के लिए कंपनी से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी। जेपी कौशिक ने कहा कि सम्मान मिलने से खुशी हुई है कंपनी और अच्छा प्रदर्शन करे और मेक इन इंडिया के तहत विदेशों में भारत का मान बढ़ाये इसको लेकर काम करेंगे।