गाजियाबाद के मशहूर उद्योगपति नीरज सिंघल बने आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष

-1 जुलाई से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की संभालेंगे कमान

गाजियाबाद। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक मंगलवार को आईआईए भवन, लखनऊ में चुनाव अधिकारी के.के. अग्रवाल की अध्यक्षता में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्ष 2023-24 के चुनाव के लिए संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए गाजियाबाद के प्रख्यात उद्योगपति नीरज सिंघल को आईआईए का राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। श्री सिंघल गाजियाबाद स्थित केलको एल्यु0 सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। यह उद्योग देश में उच्च गुणवत्ता के विभिन्न एल्युमिनियम उत्पाद बनाने के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें आधुनिक बिल्डिंग मैटेरियल्स भी शामिल है। केलको एल्यु0 सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड एशिया के फेमस ब्रांड के रूप मे भी मान्यता प्राप्त है।


इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में सिंघल विगत 19 वर्षों से विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं, जिसमें चैप्टर चेयरमैन, डिविजन चेयरमैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महासचिव एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पदों पर रहकर उद्यमियों के लिए कई कार्य किए है। श्री सिंघल आईआईए की अंतर्राष्ट्रीय मामलों की कमेटी के चेयरमैन तथा आईआईए की ओर क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की गवर्निंग बॉडी के सदस्य भी रहे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर श्री सिंघल ने आईआईए के लिए विभिन्न देशों का भ्रमण कर उन देशों में विभिन्न संस्थाओं और दूतावासों के उच्च अधिकारियों के साथ वार्ताए की हैं। हाल ही में श्री सिंघल ने जर्मनी एवं डेनमार्क के भ्रमण दौरान वहां पर स्थित भारतीय दूतावासों के वाणिज्य काउंसलर के साथ देश के एमएसएमई के हित मे सार्थक विचार विमर्श किया है। इसके अतिरिक्त श्री सिंघल ने स्वीडन, हंगरी, वियतनाम, रूस, मिश्र, थाईलैंड, युगांडा एवं म्यांमार में भी उद्योगों की स्थिति का अध्ययन किया है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सिंघल 1 जुलाई 2023 से अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।

18 पूर्व अध्यक्षों की कड़ी मेहनत व प्रगतिशील सोच को आगे बढ़ाने पर होगा काम
निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि जहां एक ओर आईआईए जैसी महान संस्था का अध्यक्ष चुने जाने पर मैं अपने को भाग्यशाली समझता हूँ, वहीं दूसरी ओर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का भी मुझे आभास है। इस एसोसिएशन को धरातल से आज की इस ऊँचाई तक पहुँचाने में आईआईए के सभी 18 पूर्व अध्यक्षों की कड़ी मेहनत और प्रगतिशील सोच रही है। हमें आईआईए को सामंजस्य एवं एक विचार के साथ और ऊँचाइयों पर ले जाना है, जिसके लिए मैं अपने सभी सहयोगी पदाधिकारियों के साथ प्रयासरत रहूँगा। आने वाले वर्षों में आईआईए में हमारा मुख्य लक्ष्य प्रदेश एवं देश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की प्रगति तथा इन उद्योगों के माध्यम से प्रदेश एवं देश की जीडीपी में प्रभावी योगदान करना रहेगा।

आईआईए प्रारंभ से ही प्रदेश एवं राष्ट्रीय सरकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एमएसएमई का उत्थान करता आया है, जिसे जारी रखा जाएगा। आज भारतीय एमएसएमई के पास अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का सुनहरा अवसर उपलब्ध है, इस पर भी आईआईए आने वाले वर्षों में कार्य करेगा। अंत में श्री सिंघल ने आईआईए के 11000 से अधिक सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुआ कहा कि वे उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर से बैठक के दौरान पूर्व सीईसी सदस्य जेपी कौशिक, सीईसी सदस्य एसके शर्मा व मनोज कुमार, चैप्टर चेयरमैन, राकेश अनेजा, सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, संजय गर्ग के अलावा यश जुनेजा, साकेत अग्रवाल, अमित नागलिया, संदीप गुप्ता, हर्ष अग्रवाल व विक्रम कौशिक उपस्थित रहे, जिन्होने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं।