तीन माह में सैकड़ों वाहन चोरी की वारदात को दें चुकें अंजाम, पांच अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

-चोरी की 13 बाइक, स्कूटी व बाइकों के पार्टस बरामद

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में दुपहिया वाहन चोरी कर उसके पार्टस को अलग कर कबाड़ी को बेचने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच अंतर्राज्यीय चोरों को ट्रोनिका सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है। जो कि वाहन चोरी की अंजाम देने पूर्व अपने वाहन के नंबर प्लेट बदल कर चोरी करते थे। आरोपी करीब पिछले तीन माह में सैकड़ों वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देकर कबाड़ में कटवा चुके है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की 13 बाइक, स्कूटी व वाहनों के कटे हुए पार्टस को बरामद किया है।

हरसांव पुलिस लाइन में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया कि सोमवार तड़के चेकिंग के दौरान ट्रोनिका सिटी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी की टीम ने मोहित शर्मा उर्फ रिहान पुत्र अजय कुमार शर्मा, मोनू उर्फ दानिश पुत्र नजीर निवासी खडखडी रोड घिटोरा कट ट्रोनिका सिटी, मुकीम उर्फ तेली पुत्र मुस्तकीम निवासी बाबू होटल अशोक विहार अखाड़े वाली गली टी पाईंट के पास लोनी, रहीश पुत्र लाला निवासी बीकानेर के पास दिल्ली सहारनपुर रोड ट्रोनिका सिट, दानिश पुत्र इस्तयाक निवासी डीएलएफ शंकर बिहार लोनी को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर चोरी की 13 बाइक, स्कूटी व वाहनों के कटे हुए पार्टस को बरामद किया गया।

डीसीपी ग्रामीण ने बताया पकड़े गए आरोपी अंतर्राज्यीय चोर है, जिनका संगठित गिरोह है। गिरोह का सरगना मुकीम है। आरोपी दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने पहले अपने दुपहिया वाहन का नंबर प्लेट बदल लेते थे। जिससे पुलिस इन्हें पकड़ न सकें। चोरी की बाइक व स्कूटी को रिहान उर्फ मोहित शर्मा के गोदाम (खडखडी रोड) पर ले जाकर छिपा देते थे। रात होने पर उक्त बाइकों के पार्टस को अलग-अलग कर करावल नगर दिल्ली में कबाड़ का काम करने वाले याकूब को बेच देते थे। बाइक को छिपाने के लिए मोहित शर्मा को किराया भी देते थे। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी पिछले करीब तीन माह में सैकड़ों बाइक व स्कूटी की चोरी कर उसे कबाड़ी को बेच चुके है। कबाड़ी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।