आईएएस डॉ. दिनेश चंद्र ने कानपुर देहात के डीएम का संभाला चार्ज, विकास को प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा हर हाल में जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे सरकार की योजनाओं का लाभ

उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार अधिकारियों में शामिल डॉ. दिनेश चंद्र इससे पहले गाजियाबाद के म्युनिसिपल कमिश्नर के पद पर तैनात थे और जनप्रयि होने के साथ-साथ यहां महत्चपूर्ण उपलब्धियां इनके खाते में दर्ज रही है।

उदय भूमि ब्यूरो
कानपुर। आईएएस डॉ. दिनेश चंद्र ने मंगलवार को कानपुर देहात में जिला अधिकारी का पदभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का सभी को लाभ देना उनकी प्राथमिकता.होगी। विकास कार्यों को और गति दी जाएगी। इसके लिए पूरा खाका तैयार किया जाएगा।
डॉ. दिनेश चंद्र इससे पहले गाजियाबाद में म्युनिसिपल कमिश्नर के पद पर तैनात थे। वह ढेढ़ वर्षों तक म्युनिसिपल कमिश्नर के पद पर रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल में गाजियाबाद में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम किया। उनके इन कामों को देखते हुए सरकार ने कानपुर देहात का डीएम बनाया है। तबादला होने के बाद डॉ. दिनेश चंद्र ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया। इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। हर पात्र लोगों को लाभ दिया जाएगा। इसके लिए पूरा खाका तैयार किया जाएगा। जनपद में विकास हर गांव तक पहुंचाया जाएगा। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अपने अधीनस्थों से कहा कि जनता के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें। कोई भी फरियादी निराश होकर के ना लौटे। भू-माफिया को लेकर भी प्रशासन का रूख कड़ा रहेगा और हर जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाएगा।

कानपुर देहात के डीएम का चार्ज लेने से पहले गार्ड ऑफ ऑनर लेते डॉ. दिनेश चंद्र

गाजियाबाद के म्युनिसिपल कमिश्नर से पहले डॉ. दिनेश चंद्र सिंह 2 वर्षों तक अलीगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात रहे। 1997 बैच के पीसीएस और 2012 बैच के आईएएस डॉ. दिनेश चंद्र को कड़क मिजाज अधिकारी माना जाता है। इन्हें किसी भी तरह के राजनैतिक दवाब में नहीं आने वाला अधिकारी माना जाता है। पश्चिमी यूपी के विभिन्न जलों में वह कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं। उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग हरिद्वार में एसडीएम के पद पर रही। इसके बाद एडीएम के रूप में मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, इलाहाबाद, अलीगढ़ में तैनात रहे। मंडी समिति में उपनिदेशक के पद पर भी काफी समय तक रहे। दिनेश चंद्र की कड़क मिजाज और दबंगों एवं भू-माफिया के प्रति सख्त रूप रखने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भू-माफियाओं की कारस्तानी के लिए बदनाम रहे गाजियाबाद में लगभग 2000 करोड़ रुपये की सरकारी जमीनों को कब्जामुक्त कराया। पर्यावरण प्रेमी डॉ. दिनेश चंद्र ने गाजियाबाद को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की नींव रखी और प्रतिबंधित प्लास्टिक व पॉलीथीन के उपयोग को काबू करने में काफी हद तक सफलता अर्जित की। गाजियाबाद निगम को दीमक की तरह चाटने वाले बीओटी विज्ञापन माफियाओं पर चाबुक चलाकर उनकी पूरी नकेल कस दी थी।