इस्लामिक कल्चरल सेंटर का विरोध, पोस्टर चिपकाए गए

हिंदू सेना ने केंद्र को बंद करने की उठाई मांग

नई दिल्ली। फ्रांस में आतंकी हमले पर भारत में हिंदू सेना ने आक्रोश जाहिर किया है। हिंदू सेना की तरफ से रविवार को इस्लामिक कल्चरल सेंटर लोधी रोड दिल्ली के बाहर पोस्टर चस्पा किए गए। पोस्टर में फ्रांस की घटना का विरोध किया गया है। हिंदू सेना ने इस्लामिक कल्चरल सेंटर की दीवारों पर पोस्टर चस्पा कर इसे जिहादी आतंकवादी सेंटर करार दिया है। संगठन ने बयान जारी कर कहा है कि आज समूचा विश्व इस्लामिक आतंकवाद से त्रस्त है। फ्रांस में भी इस्लामिक आतंक के आधार पर हमले किए गए हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बयान पर सभी मुस्लिम देश विरोध कर रहे हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि ये सभी जिहादी तत्व हैं और इस्लामिक आतंकवाद का समर्थन करते हैं। हिंदू सेना का कहना है कि भारत की सभ्यता आतंकवाद को फैलाना नहीं है, इसलिए इस इस्लामिक कल्चरल सेंटर को बंद करना चाहिए। इसके पहले योग गुरु बाबा रामदेव ने फ्रांस की घटना पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ना तो इस्लाम खतरे में है और ना इस्लाम को कोई खतरा है। उन्होंने कहा था कि सिर्फ आतंकवाद, कट्टरवाद से खतरा है। इस कारण दुनियाभर में इस्लाम बदनाम हो रहा है। दुनियाभर के मौलाना और मौलवियों को यह सोचना पड़ेगा कि क्यों आखिर इस्लाम के अुनयायी इस प्रकार की घटनाओं में आगे आ जाते हैं। किसी का गला काटने या कहीं शरियत ना लागू करने पर, मुस्लिम देशों के धु्रवीकरण के नाम पर जारी फसाद आखिर दुनिया को कहां ले जाएगा। कट्टरवाद के समर्थकों को रोकने की जरूरत है। बता दें कि फ्रांस में कुछ दिन पहले शिक्षक की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद फ्रांस की सरकार ने कट्टरपंथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। उधर, विभिन्न देशों में फ्रांस के राष्ट्रपति का विरोध हो रहा है।