गृहमंत्री अनिल विज का ट्वीट, विचार कर रही सरकार
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा में लव जेहाद पर संग्राम छिड़ गया है। छात्रा निकिता तोमर हत्याकांड के बाद मनोहर लाल खट्टर सरकार पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश की भांति अब हरियाणा सरकार लव जेहाद पर कानून बनाने पर विचार करने लगी है।
यह भी पढ़ें: विधायक के होटल पर चला बुलडोजर गृहमंत्री अनिल विज ने लव जेहाद पर कानून बनाए जाने की बात कही है। हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल विज ने इस संबंध में ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि हरियाणा में लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार किया जा रहा है। इसके पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने लव जेहाद पर कानून बनाने की मंशा जाहिर की थी। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ऐलान किया था कि लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: इस्लामिक कल्चरल सेंटर का विरोध उन्होंने कहा था कि कानून बनाने से अदालत के आदेश का पालन भी हो सकेगा और बहन-बेटियों का सम्मान भी होगा। दरअसल उप्र के कानपुर में धर्मांतरण कर शादी करने के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। हंगामा मचने के बाद योगी सरकार ने इन मामलों की जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की थी।
यह भी पढ़ें: इस्लामिक कट्टरपंथियों की हरकत से इंसानियत शर्मसार यह टीम प्रत्येक शिकायत की जांच कर रही है। बता दें कि हरियाणा के फरीदाबाद में बल्लगढ़ में गत 26 अक्तूबर को बीकॉम छात्रा निकिता तोमर की आरोपी तौसीफ ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद से देशभर में लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग जोर पकड़ रही है।
यह भी पढ़ें: निगम के खिलाफ भाजपा पार्षद ने खोला मोर्चा
निकिता के परिवार का आरोप है कि तौसीफ और उसकी मां निकिता पर निरंतर इस्लाम कबूल करने का दबाव बना रहे थे। इससे इंकार करने पर छात्रा की हत्या कर दी गई। हरियणा में निकिता हत्याकांड का विरोध हो रहा है। हत्यारोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है।