स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग की रिपोर्ट ओके

अच्छे स्वास्थ्य के लिए शहरवासियों ने यज्ञ में दी आहूति

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। राज्यमंत्री व शहर विधायक अतुल गर्ग के कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही परिजनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चिंता व्यक्त की है। कोरोना संक्रमित होने के बाद अतुल गर्ग को कौशाम्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन की तबियत ठीक बनी हुई है, ऑक्सीजन और सीटी स्कैन भी ठीक है। शहर में अतुल गर्ग के बेहतर स्वस्थ के लिया दुआओ का दौर होने के साथ जगह-जगह हवन और भगवान से दुआएं मांगी जा रही है। प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग की छाती का सीटी स्कैन सामान्य आया है। फिलहाल राज्यमंत्री की रिपोर्ट सामान्य आई है। कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल के प्राइवेट रूम में राज्यमंत्री का इलाज चल रहा हैं। अस्पताल के छह चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। कौशांबी के यशोदा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ.पी एन अरोड़ा ने बताया कि राज्यमंत्री अतुल गर्ग का इलाज श्वांस एवं कोविड रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके मनी,डॉक्टर केके पांडे,डॉक्टर अर्जुन खन्ना एवं डॉ.अंकित सिन्हा की टीम कर रही है। अतुल गर्ग को उच्च रक्तचाप,मधुमेह एवं ह्दय की बीमारी होने की वजह से वरिष्ठ ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ.असित खन्ना एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.एपी सिंह भी उपचार कर रहे हैं। अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर सुनील डागर ने बताया कि अतुल गर्ग का छाती का सीटी स्कैन किया गया जो सामान्य आया है।
बुधवार को वार्ड नंबर-2 राहुल विहार के क्षेत्रवासियों ने बाबा बालक नाथ मंदिर, भाजपा शहर मंडल के कार्यकर्ताओं ने भी महर्षि बाल्मीकि पार्क, लाईनपार क्षेत्र केडीपी पब्लिक स्कूल में भी अतुल गर्ग के अच्छे स्वस्थ की कामना के लिए यज्ञ (हवन) का आयोजन कर आहूति देकर मंगल कामना की। सोमवार देर शाम तबीयत बिगडऩे पर अतुल गर्ग की कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आए। मंगलवार को उन्हें कौशांबी के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। भर्ती के उपरांत उनकी ऑक्सीजन के लेवल और सीटी स्कैन कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें माइल्ड लक्षण है। यज्ञ के दौरान राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, अजय राजपूत, नवनीत गुप्ता, उमेश गर्ग, कामेश्वर त्यागी, पार्षद राजेश शर्मा, राकेश त्यागी, प्रदीप चौहान, मीनल रानी, विनोद कुमार, दीपांशु शर्मा, देवेंद्र पाल, किशनपाल, बीना गौतम, अमित कुमार पाल, परविन्द्र पाल, मीणा गांधी, वंदना पांडे, विपिन अग्रवाल, विनीता पाल, बी के यशपाल, अमित बाल्मीकि, जॉली वाल्मीकि, पंडित जय राम मिश्रा, हरकेश, सचिन जोशी, धनजीत व नीरज गोयल सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।