श्री रविदास अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने नरेंद्र चौधरी कहा अखाड़ा देश दुनिया में सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए करेगा कार्य

श्री रविदास अखाड़ा के नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेंद्र चौधरी ने कहा कि अखाड़ा देश दुनिया में सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार एवं समाज के सभी वर्गों सनातन परंपरांओं से जोड़ने के लिए कार्य करेगा। श्री रविवदास अखाड़ा समाज के वंचित तबकों को प्रतिनिधित्व देने के साथ वंचित वर्गों को सनातन संस्कृति से मजबूती से जोड़ेगा। अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में वह अखाड़ा की बातों को समाज के सम्मुख रखेंगे। नरेंद्र चौधरी विगत दो दशकों से धर्मनगरी के विभिन्न धार्मिक एवं आधायित्मक संगठनों से जुड़े रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होने वाले धार्मिक सम्मेलनों में शामिल होते रहे हैं।

उदय भूमि संवाददाता
हरिद्वार। श्री रविदास अखाड़ा के नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेंद्र चौधरी ने कहा कि अखाड़ा देश दुनिया में सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार एवं समाज के सभी वर्गों सनातन परंपरांओं से जोड़ने के लिए कार्य करेगा। श्री रविवदास अखाड़ा समाज के वंचित तबकों को प्रतिनिधित्व देने के साथ वंचित वर्गों को सनातन संस्कृति से मजबूती से जोड़ेगा। अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में वह अखाड़ा की बातों को समाज के सम्मुख रखेंगे। नरेंद्र चौधरी विगत दो दशकों से धर्मनगरी के विभिन्न धार्मिक एवं आधायित्मक संगठनों से जुड़े रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होने वाले धार्मिक सम्मेलनों में शामिल होते रहे हैं।

नरेंद्र चौधरी को राष्ट्रीय प्रवक्ता का नियुक्ति पत्र सौंपते हुए श्री रविदास अखाड़ा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं रिटायर्ड आईएएफएस अधिकारी श्री श्री 1008 किशन चंद रवि ने कहा कि राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नरेन्द्र चौधरी पूरे देशभर में अखाड़े बनाने का उद्देश्य, विचारों को आम जनमानस के बीच प्रचार-प्रसार करने का काम करेंगे। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजीटल व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अखाड़े का पक्ष रखने का कार्य करेंगे। अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद संभालने के बाद नरेन्द्र चौधरी ने अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविदासाचार्य सुरेश राठौर, राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर किशन चन्द रवि सहित अखाड़ा के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। नरेंद्र चौधरी ने कहा कि अखाड़ा कमेटी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी का पद दिया गया है, उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। श्री रविदास अखाड़ा के कार्यों का देशभर में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

Shri Ravidas Akhara Narendra Chowdhary

बता दें कि यह अखाड़ा अपने निर्माण की घोषणा के साथ ही निरंतर धर्म नगरी में चर्चा का विषय बन गया है और नरेन्द्र चौधरी के कमेटी में जुड़ने से पदाधिकारियों में भी हर्ष का माहौल है। नरेन्द्र चौधरी सामाजिक एवं धार्मिक किस्म के व्यक्ति है। वह धार्मिक कार्यों में हमेशा से बढ़चढ़ कर अपना योगदान देते आए है। देश के सभी प्रमुख हिंदू एवं सनातनी संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा राजनैतिक, सामाजिक एवं मीडिया संगठनों के साथ नरेंद्र चौधरी के अच्छे संबंध हैं। नरेंद्र चौधरी ने कहा कि भारत सनातन धर्म के 15वें अखाड़ा श्री रविदास अखाड़ा से जुड़ना गर्व और सम्मान की अनुभूति दे रहा है। उन्होंने कहा कि श्री रविदास अखाड़ा 15वें अखाड़े के रूप में कार्य कर रहा है। इस अखाड़े में सभी समुदाय और पंथ के अनुयायियों का स्वागत है। सनतान धर्म को देश दुनिया में प्रगाढ़ तरीके से फैलाया जाएगा।