सुगम एवं सुरक्षित यातायात मुहैया कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: वीके सिंह

-ब्लैक स्पॉट्स पर आकस्मिक दुर्घटनाओं को रोकने के लिये संकेतांक, रम्बल स्ट्रिप, चेतावनी बोर्ड, रेट्रो रिफलेक्टिव टेप, जेब्रा बार मार्किंग के कार्य कराने के निर्देश

गाजियाबाद। जनमानस को सुगम एवं सुरक्षित यातायात मुहैया कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है अत: सभी संबंधित अधिकारी यातायात नियमों का पालन कराएं। वर्तमान में प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा पर अभियान संचालित कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति विभिन्न प्रकार के प्रचार-प्रसार माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। सुगम यातायात के लिये एक ओर जहां जनमानस को जागरूक होना होगा। वहीं दूसरी ओर शासकीय अधिकारियों को भी कड़ाई से ट्रैफिक नियमों का पालन कराना होगा। उक्त बातें बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग भारत सरकार जनरल डॉ वीके सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलैक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में लेते हुए कही। इससे पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

उन्होंने कहा सरकारी नियमों का पालन करते हुए बच्चों की सुरक्षा का विद्यालयों की उतनी ही जिम्मेदारी है जितनी की अभिभावकों की। अभिभावक एवं विद्यालय यह सुनिश्चित करें कि जिस वाहन से बच्चा स्कूल आ-जा रहा है, क्या वह वाहन फिटनेस के मानक पूरे कर रहा है। क्या वाहन चालक की पृृष्ठभूमि को सत्यापित किया गया है। इन सभी बातों को लेकर हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद में घटित हो रही दुर्घटनाओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने कर्तव्यो का गम्भीरता पूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने स्कूली वाहनों, सरकारी व गैरसरकारी वाहनों की नियमित रूप फिटनेस जांच कराने, दुर्घटना स्थलों का चिन्हीकरण करने एवं सवारी वाहनों में ओवर लोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होने कहा कि जनपद के दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों एवं ब्लैक स्पॉट के चिन्हांकन के सम्बन्ध में परिवहन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी यातायात एवं सम्बन्धित निर्माणदायी संस्था के अधिकारी संयुक्त रूप से समस्त चिन्हित ब्लैक स्पॉटों का भौतिक निरीक्षण करने तथा लोक निर्माण विभाग को निर्धारित गति सीमा से संबंधित बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। ब्लैक स्पॉट्स एवं दुर्घटना संभावित स्थलों की समीक्षा के दौरान उन्होंन कहा कि जनपद में ब्लैक स्पॉटो का निस्तारण कार्य समय रहते पूर्ण करने की कार्यवाही अमल में लायी जायें। उन्होंने आकस्मिक दुर्घटनाओं को रोकने के लिये संकेतांक, रम्बल स्ट्रिप, चेतावनी बोर्ड, रेट्रो रिफलेक्टिव टेप, जेब्रा बार मार्किंग आदि आवश्यक कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु सड़क सुरक्षा के नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए परिवहन एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने अभियान चलाकर नियमित रूप से सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों का स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण कराने के निर्देश दिए।

विद्यालयों में लगे वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश
जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में लगे वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विद्यालयों में यातायात के संबंध में जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। यातायात नियमों के तहत सीटबेल्ट, हेलमेट आदि का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही जनपद में हिट एण्ड रन तथा यात्री वाहनों से दुर्घटना के लम्बित प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए। सड़क पर गढ्ढों की समय से पैचिंग पर सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया कि अविलम्ब पैचिंग का कार्य पूर्ण कर लें। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सीय सहायता के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 108 एम्बुलेंस व अन्य एम्बुलेंस की स्थिति को अपडेट रखें।

सड़क हाइसों में 562 दुर्घटनाएं
समीक्षा में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 जनरल वीके सिंह ने जनपद में घटित सड़क दुर्घटनाओं के बारे में पाया कि वर्ष 2021 में 533, वर्ष 2022 में अब तक 562 दुर्घटनाएं हुईं। वर्ष 2021 में 256 एवं 2022 में अब तक 242 लोग काल कल्वित हो गये। इसी प्रकार से वर्ष 2022 में माह अगस्त में 84 दुर्घटनाओं में 39 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 जनरल वीके सिंह ने कहा कि इस आंकड़े को जन जागरूकता एवं यातायात नियमों का पालन करने से कम किया जा सकता है। इस मौके पर डीएम राकेश कुमार सिंह, एसएसपी मुनीराज जी., नगर आयुक्त नितिन गौड़, अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार, परिवहन,पुलिस, नगर निगम, जीडीए, निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग आदि के अधिकारीगण मौजूद रहे।