नगरायुक्त ने विभिन्न रामलीला स्थलों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

रामलीला कमेटियों को संबंधित विभागों से एनओसी लेने के निर्देश

गाजियाबाद। नगर निगम में कार्यभार संभालने के अगले दिन यानी बुधवार को नवनियुक्त नगरायुक्त डॉ. नितिन गौड़ शहर में भ्रमण पर निकल पड़े। उन्होंने विभिन्न रामलीला स्थलों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां नगर निगम स्तर से आवश्यक सुविधाएं समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। नगरायुक्त ने रामलीला कमेटी के प्रतिनिधियों को सभी संबंधित विभागों से एनओसी लेने के भी निर्देश दिए हैं। नवनियुक्त नगरायुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने बुधवार को घंटाघर, कविनगर, सेक्टर-23 संजय नगर और राजनगर सेक्टर- 10 में रामलीला स्थलों का भ्रमण किया।

निरिक्षण करते नवनियुक्त नगर आयुक्त नीतिन गौड़

इन स्थलों पर पानी काछिड़काव, प्रकाश तथा रोड मरम्मत की व्यवस्था को देखा गया। उन्होंने मौके पर मौजूद रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता भी की। अपर नगरायुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि मेयर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त के निर्देश पर रामलीला महोत्सव के आयोजन पर नगर निगम की नजर। रामलीला स्थलों पर प्रतिदिन सफाई व्यवस्था के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा रामलीला स्थलों पर पर्याप्त संख्या में डस्टबिन लगाने तथा कचरा पृथक्करण को बढ़ावा देते के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जलकल विभाग को प्रतिदिन रामलीला स्थलों पर पानी छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।

इसी प्रकार निर्माण विभाग को रामलीला मैदान के बाहर तथा आंतरिक क्षेत्र में सड़क मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं ताकि आगंतुकों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। नगरायुक्त डॉ. गौड़ ने सभी रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को झूले, खान-पान के स्टॉल सहित अन्य व्यवस्थाओं से पूर्व संबंधित से एनओसी प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं ताकि रामलीला आयोजन को सफल बनाने में किसी प्रकार की कमी ना रहे। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी कविनगर के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने नगरायुक्त डॉ. नितिन गौड़ को पुष्प देकर स्वागत किया।

शहर का निरिक्षण करते नवनियुक्त नगर आयुक्त नीतिन गौड़

सेक्टर-23 संजय नगर रामलीला मैदान में क्षेत्रीय पार्षद ने समुचित प्रकाश व्यवस्था कराने के लिए नगरायुक्त से अपील की। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त अरुण कुमार यादव, शिवपूजन यादव, मुख्य अभियंता निर्माण एन.के. चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज आदि अधिकारी मौजूद रहे। उधर, नगरायुक्त डॉ. नितिन गौड़ का कहना है कि रामलीला महोत्सव नजदीक है। ऐसे में नगर निगम ने अपने स्तर से इन स्थलों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास आरंभ कर दिए हैं। इस बावत संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।