जनसेवा केंद की आड़ में चल रहा था फर्जी आधार कार्ड और पेन बनाने का कारोबार, नाम बदलकर हिंदु लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर करता था गंदा काम

-फर्जी कागजों से कराते थे दुपहिया वाहन फाइनेंस, चार गिरफ्तार
-नाम बदलकर दानिश करता था नाबालिग लड़कियों से दोस्ती, होटल में पहुंचा तो खुला राज
-6 दुपहिया वाहन एवं फर्जी आधार व पेन कार्ड बरामद

गाजियाबाद। गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा है, जो फर्जी कागज बनवाकर वाहनों को फाइनेंस कराता था। पकड़े गए आरोपी इतने शातिर है कि पहले फर्जी कागजात तैयार करते थे और फिर उन्हीं कागजातों के सहारे गाड़ी फाइनेंस कराते थे। गाड़ी फाइनेंस के बाद उसे फिर बेच देते थे। पकड़े गए गिरोह का एक साथी अपना नाम बदलकर नाबालिग लड़कियों फंसाता था और फिर उनके साथ अय्याशी करता था। गिरेाह का खुलासा तब हुआ, जब उसने अपना नाम बदलकर नाबालिग लड़की से पहले दोस्ती की और फिर उसे होटल में लेकर गया। वहां जब लड़की से छेड़छाड़ की तो उसने विरोध किया और होटल से बाहर आ गई। जब उसके आधार कार्ड की जांच की तो नाम कुछ और निकला। होटल मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरु कर दी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 3 मोबाइल फोन, 4 पेनकार्ड, 2 वोटर आईडी कार्ड, 32 आधार कार्ड, 19 एटीएम कार्ड, 7 पासबुक, 8 चेकबुक, 2 लेपटाप, 1 लेपटाप चार्जर, 1 फिंगर स्केनर डिवाइस व 1 आई स्केनर डिवाइस एवं फर्जी नाम पते से फाईनेंस कराकर खरीदे गये 6 दोपहिया वाहन जिसमे 3 बाइक और तीन स्कूटी बरामद किया गया।

एसीपी साहिबाबाद पूनम मिश्रा ने बताया कि 14 जनवरी की रात को करीब 9 बजे 12 वर्षीय लड़की ट्यूशन के बाद प्रोजेक्ट का सामान लेने मार्केट गई थी। रास्ता भटकने पर एक अनजबी व्यक्ति मिला। लड़की ने उससे रास्ता और फिर नाम पूछा। उसने अपना नाम राहुल देव बताया। लड़की को गुमराह करके उसने कहा कि वो उसको घर छोड़ देगा। यह कहकर कथित राहुल देव ने नाबालिग लड़की को स्कूटी पर बैठा लिया और दिल्ली के सीमापुरी से राजेंद्रनगर के एक होटल में लेकर पहुंच गया। नाबालिग लड़की देख होटल कर्मचारियों को शक हुआ। उन्होंने जब आधार कार्ड मांगा तो उसमें नाम दानिश लिखा हुआ था। होटल कर्मचारियों की सूचना पर साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दानिश को हिरासत में ले लिया। दानिश मूल रूप से बुलंदशहर जिले में गुलावठी का रहने वाला है और फिलहाल साहिबाबाद क्षेत्र के शालीमार गार्डन में रह रहा था। पुलिस ने जब दानिश की तलाशी ली तो उसकी जेब से अलग-अलग नाम के 5 आधार कार्ड, 4 पेन कार्ड और 10 एटीएम कार्ड बरामद हुए।

जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि वह व उसके साथी अमित शर्मा पुत्र मांगवीर शर्मा निवासी आदर्श नगर नियर नंदग्राम, नाजिम पुत्र शकील निवासी बी-146 शालीमार गार्डन 80 फुटा रोड साहिबाबाद एवं विकाश पुत्र कुंवरपाल निवासी सी-961 नियर आवास पार्षद योगेश चौधरी शहीदनगर साहिबाबाद मिलकर फर्जी आधार कार्ड व पेन कार्ड तैयार करते है और उन्हीं फर्जी कागजातों से पहले बैंक में खाता खुलवाते है। जिसके बाद उन्हीं कागजों के आधार दुपहिया वाहन फाइनेंस करा लेते है। गाड़ी फाइनेंस होने के बाद वाहनों को दुसरी जगह ले जाकर बेच देते हैं। आरोपियों ने इस काम को अंजाम देने के लिए जयपाल चौक के नजदीक जनसेवा केंद्र को अपना अड्डा बनाया हुआ था। एसीपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि अब तक कितने वाहनों को फाइनेंस कराया है और कितने लोगों के ऐसे फर्जी कागज तैयार किए है।